भारत ने शनिवार को यहां जीबीके स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हॉकी स्टेडियम में हीरो एशिया कप 2022 सुपर 4 मैच में जापान पर 2-1 से शानदार जीत हासिल की। भारत के लिए मंजीत (8' मिनट) और पवन राजभर (35' मिनट) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए एक-एक गोल दागे। मैच में जापान के लिए ताकुमा निवा (18' मिनट) ने एकमात्र गोल किया।
Published: undefined
मैच की शुरूआत जापान ने पेनल्टी कार्नर से की, लेकिन योशिकी किरिशिता की ड्रैगफ्लिक काफी दूर चली गई। राइकी फुजीशिमा ने अगले मिनट में गेंद को नेट्स में मारा, लेकिन अंपायर ने लीड अप में उल्लंघन के कारण शॉट लेने से पहले अपनी सीटी बजा दी थी और गोल को अस्वीकार कर दिया गया था।
Published: undefined
मंजीत ने 8वें मिनट में अपनी प्रतिभा दिखाई, क्योंकि उन्होंने जापान के डिफेंस को तोड़कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहला क्वार्टर खत्म होते ही नीलम संजीव जेस के पास पेनल्टी कार्नर से भारत की बढ़त को दोगुना करने का मौका था, वे गोल करने में विफल रहे।
Published: undefined
इसके बाद पवन राजभर ने 35वें मिनट में भारत को जापान पर 2-1 से जीत दिलाने के लिए शानदार गोल किया, जिससे भारतीय हॉकी टीम सुपर 4 तालिका में टॉप पर पहुंच गई।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined