खेल

रात 8 बजे से खेला जाएगा वेस्टइंडीज से पहला टी-20, टीम इंडिया में इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

टीम इंडिया फ्लोरिडा में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को मात देना चाहेगी। आइए एक नजर डालते हैं कि भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में उतर सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें अब से थोड़ी देर बाद अमेरिका के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी। ये सीरीज अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों का पहला चरण साबित होगी।

वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि 2020 और 2021 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए हमेशा कुछ न कुछ हो। इसलिए तीन मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।

टीम इंडिया फ्लोरिडा में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को मात देना चाहेगी। आइए एक नजर डालते हैं कि भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में उतर सकता है-

ओपनिंग में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को मैदान पर दिखना तय माना जा रहा है। रोहित टी-20 में एक विश्व रिकार्ड अपने नाम करने के कागार पर हैं। हिटमैन अगर इस मैच में 4 छक्के लगा देते हैं तो वो क्रिस गेल का टी-20 इंटरनेशल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित ने 94 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 102 छक्के लगाए हैं, जबकि गेल ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 105 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड है। रोहित ने 32.37 की औसत से कुल 2331 रन बनाए हैं, जिसमें उनके रिकॉर्ड चार शतक शामिल हैं।

नंबर 3 पर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। राहुल भी रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। राहुल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से मात्र 121 रन दूर हैं। राहुल अगर पहले ही मैच में 121 रन बना लेते हैं तो अपनी 25वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे तो वे पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के 26 पारियों में बनाए गए 1000 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

वहीं नंबर 4 पर खुद कप्तान कोहली बल्लेबजी करने आ सकते हैं। विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद न सिर्फ कोहली पर सीरीज जीतने का दबाव है बल्कि वो बैट से भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। एमएस धोनी की अनुपस्थिति में नबंर 5 पर ऋषभ पंत का खेलना तय माना जा रहा है। हार्दिक पांड्या की गैरहाजिरी में नंबर 6 पर ऑलराउंडर की भूमिका में उनके भाई क्रुणाल पंड्या नजर आ सकते हैं।

स्पिन डिपार्टमेंट में इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं, क्योंकि कई सीनियर तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज दौर के लिए चुनी गई टी-20 टीम में भुवनेश्वर कुमार ही एकमात्र वरिष्ठ तेज गेंदबाज हैं। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खलील अहमद को मौका मिल सकता है।

Published: 03 Aug 2019, 6:32 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 Aug 2019, 6:32 PM IST