भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत को सीरीज बचाने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना होगा। आपको बता दें, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 5 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। सभी जीत एकतरफा रही हैं।
Published: undefined
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं जिसमें से दो भारतीय टीम ने खेले हैं और 3 अफगानिस्तान ने खेले हैं। टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर अपना पहला टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर टीम इंडिया की भिड़ंत हुई थी। बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक इकाना मैदान पर दो टी20 मैच खेले है और दोनों में ही जीत हासिल की हैं। साल 2018 में वेस्टइंडीज को 71 रन से शिकस्त दी थी। फरवरी 2022 में श्रीलंका को 62 रन से हराया था।
Published: undefined
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined