एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी मुकाबले शुरू हुए दो ही दिन हुए हैं और भारत ने दो गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर गोल्ड जीत लिया है। अब भारत के कुल मेडल 11 हो गए हैं। साथ ही भारत अब एशियन गेम्स 2023 की पदक तालिका यानी मेडल टेबल में टॉप 5 में एंट्री कर गया है। इस बीच अभी बहुत से मुकाबले होने हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी गोल्ड मेडल अपने नाम करने की दावेदारी पेश करेंगे। एशियन गेम्स 2023 के ताजा मेडल टैली की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक मेजबान चाइना नंबर एक पर है। चीन के नाम अब तक 32 गोल्ड, 15 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं।
चीन के पास इस वक्त कुल 51 मेडल हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर रिपब्लिक ऑफ कोरिया है। उसने अब तक छह गोल्ड, सात सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं। जापान तीसरे पायदान पर है। जिसके नाम चार गोल्ड, 12 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इस देश ने अब तक कुल मिलाकर 24 मेडल अपने नाम किए हैं। उज्बेकिस्तान ने चार गोल्ड, चार सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज समेत कुल 11 मेडल अपने नाम किए हैं। नंबर पांच पर अब हांगकांग चाइना और भारत बराबरी पर हैं। हांगकांग चाइना ने दो गोल्ड तीन सिल्वर और छह ब्रॉन्ज अब तक जीते हैं। उसके कुल मेडल 11 हैं। ठीक ऐसा ही हाल भारत का भी है, इसलिए दोनों को नंबर पांच पर ही रखा गया है।
Published: undefined
एशिया कप में बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव से उबर रहे अक्षर पटेल 27 सितंबर को राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षर पटेल तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल होने के लिए फिट नहीं हुए हैं और वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे हैं। अक्षर का अभी तक भारतीय टीम में शामिल नहीं होने का मतलब है कि इससे रविचंद्रन अश्विन के विश्व कप टीम में शामिल होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं, लेकिन रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऐसे संकेत हैं कि अक्षर विश्व कप अभ्यास मैचों तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को राजकोट वनडे से आराम दिया गया है। इसमें कहा गया है, " दोनों खिलाड़ियों में से कोई भी इंदौर से राजकोट की यात्रा नहीं करेगा।" भारत, जिसके पास पहले से ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है। वो राजकोट में तीसरे वनडे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की वापसी से पूरी स्ट्रेंथ के साथ क्लीन स्वीप करना चाहेगी। चेन्नई में 8 अक्टूबर को विश्व कप के अपने पहले मैच से पहले यह दोनों टीमों के लिए अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।
Published: undefined
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को घोषणा की, कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप के पहले मैच के लिए ऑन-फील्ड अंपायर होंगे।साल 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच का रिप्ले देखने का मौका फैंस को मिलने वाला है, क्योंकि वर्ल्ड कप- 2023 में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज क्लैश के लिए मंच तैयार है। इस मैच के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को घोषणा की कि कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। उनके साथ टीवी अंपायर पॉल विल्सन, चौथे अंपायर शाहिद सैकत और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ शामिल होंगे।
39 साल के मेनन, जो मेज़बान देश भारत से हैं वो टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र के अंपायर होंगे। साथ ही शाहिद, अहसान रज़ा, एड्रियन होल्डस्टॉक, व्हार्फ और क्रिस ब्राउन के साथ पुरुष वनडे विश्व कप में डेब्यू कर रहे हैं। धर्मसेना ने 2015 में पुरुषों के 50 ओवर के क्रिकेट विश्व कप फाइनल में खेलने और अंपायरिंग करने वाले पहले व्यक्ति के रूप में इतिहास रचा, जबकि मेनन अपने पहले पुरुष एकदिवसीय विश्व कप मैच में अंपायरिंग करेंगे। वहीं, शाहिद प्रतियोगिता में अंपायरिंग करने वाले बांग्लादेश के पहले व्यक्ति बन जाएंगे।
धर्मसेना के साथ, मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो भी लौट आए हैं, जिन्होंने क्रमशः 2019 और 2015 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल की कमान संभाली थी। 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 48 मैचों का यह आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक दस स्थानों पर खेला जाएगा। मेजबान भारत और 1983 और 2011 का चैंपियन, अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। यह पहली बार है जब भारत पूरी तरह से पुरुष वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है।
Published: undefined
एशियन गेम्स से पहले लखनऊ में मोरक्को के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप-II प्लेऑफ में भारत को जीत दिलाने के कुछ दिनों बाद रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी एशियाई खेलों के पुरुष युगल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। टेनिस में भारत को बड़ा झटका लगा है। पहली वरीयता प्राप्त भारत के रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी को उज्बेकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। बोपन्ना-भांबरी ने मैच को 6-2, 3-6, 6-10 से गंवा दिया।
दिविज शरण के साथ 2018 एशियाई खेलों में जकार्ता में पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीतने वाले बोपन्ना शानदार फॉर्म में हैं और इस महीने की शुरुआत में यूएस ओपन पुरुष युगल के फाइनल में पहुंचे थे। इसलिए, शीर्ष भारतीय जोड़ी के शुरुआती दौर में पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन दूसरे सेट के बाद से उन्हें संघर्ष करना पड़ा। 43 वर्षीय बोपन्ना युगल रैंकिंग में विश्व में सातवें स्थान पर हैं और युकी 65वें स्थान पर हैं। जबकि, फोमिन युगल में 349वें स्थान पर हैं और उनके साथी सुल्तानोव 494वें स्थान पर हैं। कागजों पर आंकड़े देखकर भारतीयों से उम्मीद की गई थी कि वे अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देंगे, लेकिन उज्बेकिस्तान की जोड़ी ने शानदार लड़ाई लड़ी और भारत के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की।
Published: undefined
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सीन एबॉट ने भारत से 99 रन से मिली लगातार पांचवीं वनडे हार के बाद स्वीकार किया कि गेंदबाजी आक्रमण को बेहतर करने की जरूरत है ऑस्ट्रेलिया ने होलकर स्टेडियम में दूसरे वनडे में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय टीम ने 399/5 रन का बड़ा स्कोर बनाए।
भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों की खूब धुनाई की, जिसमें एबॉट ने अपने स्पेल में 91 रन दिए जबकि कैमरून ग्रीन ने 100 से अधिक रन दिए वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के फ्लॉप शो ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ा दी है क्रिकेट डॉट कॉम.एयू ने एबॉट के हवाले से कहा, "हम विश्व कप के लिए कुछ सही चीजें कर रहे हैं, हमने उन्हें अभी तक मैदान में नहीं उतारा है। इसलिए, मुझे विश्वास है कि हम इसे बहुत जल्द वापसी करेंगे।"
वहीं, अपने प्रदर्शन और अपनी टीम को लेकर सीन एबॉट ने मैच के बाद बयान दिया। जिसमें उनका कहना था कि, हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। टीम को आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम को बेहतर प्लानिंग के साथ आगामी मैचों में खेलना होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined