खेल

खेल: पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में दूसरा गोल्ड, नितेश ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण और योगेश ने डिस्कस थ्रो में जीता रजत

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को अपना दूसरा गोल्ड मेडल मिल गया है। ये मेडल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में जीता, वहीं योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

पैरालंपिक 2024 में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, नितेश कुमार ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को अपना दूसरा गोल्ड मेडल मिल गया है। ये मेडल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में जीता। इसी के साथ इस पैरालंपिक में अब भारत के कुल 9 मेडल हो गए हैं। पैरा-बैडमिंटन मेंस सिंग्लस एसएल3 इवेंट के फाइनल में नितेश कुमार का सामना ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से हुआ। दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और अंत में नितेश कुमार बाजी मारने में कामयाब रहे।

नितेश कुमार और ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के बीच गोल्ड मेडल मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले का पहला सेट नितेश कुमार के नाम रहा। उन्होंने 21-14 से ये सेट अपने नाम किया। वहीं, दूसके सेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। एक समय ये सेट 16-16 की बराबरी पर था, लेकिन यहां ये नितेश कुमार पिछड़ गए। इसके बाद तीसरे सेट में उन्होंने दमदार वापसी की और 23-21 से सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। लेकिन इस सेट को जीतने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। दोनों खिलाड़ी एक-एक प्वॉइंट के लिए आखिरी तक लड़ते हुए नजए आए। कुछ मौकों पर ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल आगे भी निकले, हालांकि नितेश ने धैर्य बनाए रखा और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ये पैरालंपिक में नितेश का पहला मेडल भी है।

Published: undefined

भारतीय निशानेबाज निहाल सिंह और आमिर अहमद भट क्वालीफिकेशन दौर से बाहर

भारतीय निशानेबाज निहाल सिंह और आमिर अहमद भट सोमवार को यहां मिश्रित 25 मीटर पिस्टल (एसएच1) स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में क्रमश: 10वें और 11वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

दोनों भारतीयों के प्रदर्शन में क्वालीफिकेशन के पहले चरण में निरंतरता दिखी। प्रीसिजन चरण के बाद निहाल 287 अंक के साथ चौथे जबकि आमिर 286 अंक के साथ आठवें और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान पर चल रहे थे।

रेपिड चरण में हालांकि निहाल और आमिर दोनों 282 अंक ही जुटा पाए और कुल क्रमश: 569 और 568 का स्कोर बनाया जो फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था।

क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष आठ में रहने वाले निशानेबाज फाइनल में प्रवेश करते हैं।

एसएच1 में वर्गीकृत खिलाड़ी बिना किसी कठिनाई के अपनी बंदूक पकड़ने और खड़े होकर या बैठकर(व्हीलचेयर या कुर्सी पर) गोली चलाने में सक्षम होते हैं। नियम के तहत एसएच1 खिलाड़ी पिस्टल या राइफल का उपयोग कर सकते हैं।

Published: undefined

पेरिस पैरालंपिक : योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में जीता रजत पदक

भारत के योगेश कथुनिया ने सोमवार को पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की डिस्कस थ्रो- एफ56 स्पर्धा में रजत पदक जीता। मई में विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एफ56 श्रेणी में रजत पदक जीतने वाले कथुनिया ने 42.22 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया और रजत जीता, जबकि ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस ने 46.86 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का कांस्य पदक कोंस्टैंटिनोस त्ज़ोनिस ने जीता, जिन्होंने 41.32 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया।

कथुनिया ने अपने पहले ही प्रयास में रजत पदक अपने नाम किया और इसके बाद क्रमश: 41.50 मीटर, 41.55 मीटर, 40.33 मीटर, 40.89 मीटर और 39.68 मीटर की दूरी तक थ्रो किया। दिलचस्प बात यह है कि 27 वर्षीय भारतीय एथलीट ने टोक्यो 2020 में 44.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता था। पेरिस 2023 पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। हरियाणा के बहादुरगढ़ से आने वाले कथूनिया 9 साल की उम्र से ही गिलियन-बर्रे सिंड्रोम का शिकार हो गए थे, जिसके कारण उन्हें लकवा पड़ गया था। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उनकी मां ने की बहुत सहयोग दिया।

Published: undefined

पीठ की चोट के कारण डेविस कप मुकाबले से हटे सुमित नागल

भारत के शीर्ष पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने पीठ की समस्या का हवाला देते हुए स्वीडन के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले से नाम वापस ले लिया है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें दो सप्ताह के आराम की आवश्यकता है। सुमित नागल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर डेविस कप में अपनी भागीदारी की स्थिति का खुलासा किया। 27 वर्षीय खिलाड़ी यूएस ओपन के पुरुष एकल मुकाबले में नीदरलैंड के टैलोन ग्रिकस्पूर से हारने के बाद पहले दौर से बाहर हो गए थे। फ्लशिंग मीडोज में पुरुष युगल स्पर्धा से नाम वापस लेने वाले नागल ने कहा कि यह भी उसी पीठ की समस्या के कारण है जो पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें परेशान कर रही है।

नागल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "सभी को नमस्कार, मैं स्वीडन के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए वास्तव में उत्सुक था। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से मुझे पीठ की समस्या परेशान कर रही है, जिसके कारण डॉक्टरों ने मुझे अगले दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है, जिससे मुझे स्वीडन में तैयारी और प्रतिस्पर्धा करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। इसी समस्या के कारण मुझे यूएस ओपन डबल्स से भी हटना पड़ा।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इस मुकाबले में नहीं खेल पाने से बहुत निराश हूं, लेकिन मुझे अपने शरीप पर भी ध्यान देना होगा, ताकि मैं इस सीजन को मजबूत और स्वस्थ तरीके से समाप्त कर सकूं।"

जुलाई की शुरुआत में नागल ने अपने करियर की नई सर्वोच्च रैंकिंग 68 हासिल की थी, लेकिन 12 अगस्त को जारी अंतिम अपडेट में वह 73वें स्थान तक खिसक गए थे। भारत 14 और 15 सितंबर को स्टॉकहोम के रॉयल टेनिस हॉल में डेविस कप विश्व ग्रुप 1 में स्वीडन से भिड़ेगा। जीशान अली के बाद पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन आशुतोष सिंह को पिछले महीने भारत का टेनिस मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। अली इस पद पर करीब 11 साल से अधिक समय तक कार्यरत रहे थे।

Published: undefined

महिला टी20 विश्व कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम का ऐलान, कैथरीन ब्राइस होंगी कप्तान

स्टार ऑलराउंडर कैथरीन ब्राइस की अगले महीने यूएई में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। ब्राइस ने इस साल मई में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2024 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसने उन्हें शोपीस टूर्नामेंट में पहली बार जगह दिलाई। उन्होंने 177 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए थे। उनकी बहन, विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा ब्राइस को उप-कप्तान बनाया गया है।

यह स्कॉटलैंड का पहला महिला टी20 विश्व कप होगा और उनके दल में ऑलराउंडरों की भरमार है। इस साल यूएई में ही आयोजित हुए क्वालिफायर टूर्नामेंट में रनर अप बनने के बाद स्कॉटलैंड को महिला टी20 विश्व कप में प्रवेश मिला है। नीदरलैंड में भी आयोजित त्रिकोणीय श्रृंखला में स्कॉटलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पापुआ न्यू गिनी की टीम भी इस श्रृंखला का हिस्सा थी। मुख्य कोच क्रेग वॉलेस ने कहा, "टीम का संतुलन बेहद शानदार है। शुरू से लेकर अंत तक हमारे पास मैच विजेता हैं। अगर आप हाल ही में नीदरलैंड में खेली गई श्रृंखला को देखेंगे तो हमने वहां छह में से पांच मैच जीते।"

विश्व कप के लिए चयनित स्कॉटलैंड के 15 सदस्यीय दल में 13 खिलाड़ी क्वालिफायर टूर्नामेंट का हिस्सा थीं। टीम में ऑफ स्पिनर ओलिविया बेल और पूर्व कप्तान एबी एटकेन-ड्रमंड को शामिल किया गया है। इन दोनों ने ही नीदरलैंड में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। ेटी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड ग्रुप बी में शामिल है, जिसमें इंग्लैंड, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका मौजूद हैं। स्कॉटलैंड को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलना है।

महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्कॉटलैंड का दल

कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उपकप्तान), लॉरना जैक, एबी एटकेन-ड्रमंड, अब्ताहा मकसूद, सस्किया हॉर्ली, क्लॉए ऐबेल, प्रियानाज़ चटर्जी, कैथरीन फ्रेजर, मेगन मैककॉल, ओलिविया बेल, डार्सी कार्टर, एलिसा लिस्टर, हन्ना रेनी, रेचल स्लेटर

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined