खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: चेन्नई टेस्ट के पहले दिन भारत का स्कोर 300/6 और इन खिलाड़ियों को मिला पैदल चाल में ओलंपिक कोटा

भारतीय क्रिकेट टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन छह विकेट पर 300 रन बनाए और इन भारतीय खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के 20 किमी इवेंट में जीत हासिल करते हुए 2021 टोक्यो ओलंपिक खेलों का कोटा हासिल कर लिया है।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI 

चेन्नई टेस्ट : रोहित का शतक, रहाणे का अर्धशतक, पहले दिन भारत के 300/6

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (161) की शतकीय और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (67) की अर्धशतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन छह विकेट पर 300 रन बना लिए। स्टंप्स तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 55 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 33 और अक्षर पटेल सात गेंदों में एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की शुरुआत पहले सत्र में अच्छी नहीं रही थी, लेकिन रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 162 रनों की मजबूत साझेदारी ने टीम इंडिया को संकट से उबारा। भारत ने पहले सत्र में शुभमन गिल (0), चेतेश्वर पुजारा (21) और कप्तान विराट कोहली (0) के विकेट गंवाए। लेकिन इसके बाद रोहित और रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला और उसे संकट से उबारा। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने 78 रन और मोईन अली ने 112 रन देकर दो-दो विकेट और जोए रूट तथा ओली स्टोन ने एक-एक विकेट लिया।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

सातवें शतक के साथ रोहित के नाम दर्ज हुए कई रिकार्ड

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाया। इस शतक के साथ कई कीर्तिमान रोहित के नाम जुड़ गए। रोहित ने अब तक सात टेस्ट शतक लगाए हैं और सभी देश में ही लगे हैं। यह एक रिकार्ड है। इससे पहले यह रिकार्ड मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम था, जिन्होंने छह शतक देश में लगाने के बाद विदेश में अपना पहला शतक लगाया था। वैसे वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो बांग्लादेश के मोमिनुल हक के नाम अपने शुरुआती 10 शतक देश में ही लगाने का रिकार्ड है।

इस क्रम में रोहित का नाम दूसरे स्थान पर है। इसके बाद एफएस जैक्सन, चंदू बोर्डे और मार्नस लाबुशैन के नाम हैं, जिन्होंने पांच-पांच शतक देश में लगाने के बाद ही विदेशी पिचों पर तीन अंकों को छुआ था। रोहित ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। अब उन्होंने नौ पारियों, 15 महीने के बाद पहला शतक लगाया है। चेन्नई में यह उनका पहला शतक है। रोहित दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने चार टीमों-श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के सभी फारमेट्स में शतक लगाए हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

संदीप, राहुल, प्रियंका को मिला 20 किमी पैदल चाल में ओलंपिक कोटा

हरियाणा के अंतर्राष्ट्रीय एथलीट संदीप कुमार और राहुल कुमार ने पुरुष वर्ग तथा महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी ने रांची में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के 20 किमी इवेंट में जीत हासिल करते हुए 2021 टोक्यो ओलंपिक खेलों का कोटा हासिल कर लिया है। प्रियंका के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है क्योंकि उन्होंने मौजूदा सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास से राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्वर्ण जीतने के क्रम में 34 वर्षीय संदीप ने एक घंटे 20 मिनट और 16 सेकेंड में रेस पूरी की और ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम क्रैक किया। 34 साल के राहुल ने भी ओलंपिक क्वालीफिकेशन के समय को बेहतर किया और रजत पदक हासिल करने के लिए 1.20.26 घंटा में फिनिश लाइन को पार किया और टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए बर्थ बुक करने वाले दूसरे पुरुष एथलीट बन गए। टोक्यो के लिए क्वालीफाईंग टाइम 1.21 घंटा निर्धारित है।

प्रियंका के लिए भी यह एक यादगार दिन बन गया। उत्तर प्रदेश की इस 24 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय एथलीट ने एक घंटे 28 मिनट 45 सेकेंड के समय के साथ फिनिश लाइन को पार किया, जो महिलाओं के लिए निर्धारित 1.31 घंटे के ओलंपिक योग्यता समय से बेहतर था। यह उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और 1. 29.54 घंटे का राष्ट्रीय रिकॉर्ड था, जो पिछले साल राजस्थान के भावना जाट द्वारा बनाया गया था। भवाना ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। शनिवार को ओलंपिक कोटा स्थान जीतने वाले तीन व्यक्तिगत एथलीटों के साथ, रेस वॉकिंग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीयों की संख्या 5 हो गई है। 2019 में, ओलंपियन केटी इरफान (20 किमी), जापान के नोमी में आयोजित एशियाई चैम्पियनशिप के माध्यम से ओलंपिक योग्यता समय हासिल करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे। संदीप और प्रियंका बीते साल सिर्फ 34 सेकेंड के अंतर से ओलंपिक कोटा मिस कर गए थे लेकिन इस बार संदीप ने न सिर्फ ओलंपिक कोटा हासिल किया बल्कि अपना श्रेष्ठ समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया।

Published: undefined

फोटो: IANS

एक साल बाद रिंग में वापसी को तैयार हैं मैरी कोम

छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कोम अगले महीने स्पेन के कैस्टेलन में होने वाले बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट के साथ रिंग में वापसी करेंगी। 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मैरी कोम पिछले साल मार्च में आयोजित एशियाई क्वालीफायर के जरिए टोक्यो 2021 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद से पहली हार रिंग में उतरेंगी। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा कि मैरी कोम स्पेन में 51 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेगी। वह भारतीय दल में शामिल 14 मुक्केबाजों में से एक है, जो टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 7 मार्च तक होने वाला है।

इस सूची में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी शामिल हैं, जो घुटने की चोट से उबर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल एशियाई क्वालीफायर के दौरान 2021 ओलंपिक में भी जगह बनाई थी। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार ( प्लस 91 किग्रा), लोवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) भी कास्टेलन में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Published: undefined

फोटो: IANS

एशिया कप की तैयारियों के लिए भारतीय जूनियर हॉकी टीम की ट्रेनिंग शुरू

37 सदस्यीय जूनियर पुरुष हॉकी सभावित टीम के सदस्य गत छह फरवरी को बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) पहुंचे थे, जहां उन्हें क्वारंटीन में रखा गया। टीम के कोच बीजे करियप्पा ने कहा, "शिविर में हमारा ध्यान फिटनेस को सुधारना और एशिया कप के लिए तैयारियां करने पर केंद्रित है। सीनियर पुरुष संभावितों के भी इसी शिविर में होने के कारण हम उनके साथ कुछ सत्र करने की योजना बना रहे हैं, जिससे जूनियर खिलाड़ी उनके खिलाफ मैच अभ्यास कर सकें।" संभावितों में पवन, प्रशांत कुमार चौहान और साहिल कुमार नायक गोलकीपर के तौर पर शामिल किए गए हैं, जबकि डिफेंडर के रूप में संजय, क्रील लुगुन, नबीन कुजुर, सुनील जोजो, दीनाचंद्र सिंह मोइरांगथेम, नीरज कुमार वरिबाम, शारदानंद तिवारी और अभिषेक लाकड़ा को लिया गया है।

मिडफील्डर के रूप में ग्रेगोरी जैस, सुखमान सिंह, मनिंदर सिह, गोपी कुमार सोनकर, रबिचंद्र सिह मोइरांगथेम, आकाशदीप सिह, यशदीप सिवाच, अंकित पाल, विष्णु कांत सिह, मरीस्वरन सकथीवेल, सूर्या एनएम, दर्शन वैभव गावकर और गुरमुख सिंह शामिल हैं। इनके अलावा अमनदीप, राहुल कुमार राजभर, बॉबी सिंह धामी, अर्शदीप सिंह, शिवम आनंद, सुदीप चिरमाको, मोहम्मद सादिक, उत्तम सिंह, एस कार्थी, मंजीत, दिलजीत सिंह, अराएजीत सिंह हुंदल और प्रभजोत सिंह को फॉरवर्ड के रूप में शिविर में शामिल किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined