ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के घायल होने का सिलसिला जारी है। सिडनी टेस्ट में भारत के हीरो रहे हनुमा विहारी ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट से चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। हनुमा विहारी की हैमस्ट्रिंग इंजरी काफी गंभीर बताई जा रही है। हनुमा विहारी मैच के आखिरी दिन बल्लेबाजी करते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे।
खबरों के मुताबिक, विहारी के विकल्प के तौर पर रिधिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर और ऋषभ पंत को बल्लेबाज के तौर पर आखिरी टेस्ट मैच में उतारा जा सकता है या मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल को जगह दी जा सकती है।
Published: undefined
विहारी ने हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद मैच में करीब 45 ओवर बल्लेबाजी की। विहारी की बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करवा पाई। खबरों के मुताबिक, विहारी ना सिर्फ 15 जनवरी से खेले जाने वाले ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हुए हैं, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उनका खेल पाना मुश्किल है। हनुमा विहारी पूरी तरह से कितने दिनों में ठीक हो पाएंगे इसके बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Published: undefined
इससे पहले चोट की वजह से भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में बल्लेबाजी के दौरान फ्रैक्चर हो गया था। खबरों के मुताबिक, जडेजा का भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना फिलहाल तय नहीं है। बताया जा रहा है कि जडेजा को पूरी तरह से ठीक होने में 6 हफ्ते का समय लग सकता है।
Published: undefined
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के तीन और खिलाड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल भी चोटिल हो चुके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों की चोट भी काफी गंभीर है और इनका भी इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाले सीरीज में खेल पाना मुश्किल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined