खेल

IND vs AUS: निर्णायक मुकाबला आज, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी दोनों टीमें, जानें कौन किस पर पडे़गा भारी?

अब तक सीरीज में खेले गए दो वनडे मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था। इस तरह से ये आखिरी मुकाबला फाइनल की तरह खेला जाएगा। जो टीम इस मैच के अपने पाले में करेगी, उसका कब्जा सीरीज पर होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर 1:30 बजे से मैच शुरू होगा। बता दें, अब तक सीरीज में खेले गए दो वनडे मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था। इस तरह से ये आखिरी मुकाबला फाइनल की तरह खेला जाएगा। जो टीम इस मैच के अपने पाले में करेगी, उसका कब्जा सीरीज पर होगा। भारतीय टीम को दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत मजबूत वापसी करने और सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा। वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम के हौसले दूसरी जीत के बाद बुलंद है। वह अपनी इस जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Published: undefined

एमए चिदंबरम स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड्स

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मैदान पर अब तक 22 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया ने जिसमें से अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से 7 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। जबकि 5 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने दो-दो बार और ऑस्ट्रेलिया ने एक बार टीम इंडिया को शिकस्त दी है। अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 5 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 4 में जीत हासिल की है, जबकि भारत के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को भी एक मैच में हराया है।

Published: undefined

कैसी है चेन्नई की पिच?

चेन्नई स्टेडियम की पिच पर रनों का पीछा करना आसान नहीं होता है। इस मैदान पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच स्लो होती जाती है। इसलिए रनों का पीछा करना मुशिकल होता जाता है। इसलिए इस मैदान पर जो कप्तान टॉस जीतता है, वो ज्यादातर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम खेल में हावी रही है। इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

Published: undefined

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

ऑस्ट्रेलियाई संभावित प्लेइंग-11- ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुसेन, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा- ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुसेन, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined