खेल

WTC Final: द ओवल में भारत ने जीता टॉस, AUS के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला, अश्विन प्लेइंग 11 से बाहर

WTC Final में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं चुना गया है। स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी है।

WTC Final: द ओवल में भारत ने जीता टॉस
WTC Final: द ओवल में भारत ने जीता टॉस 

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज हो गया है। लंदन के द ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आपको बता दें, रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं चुना गया है। स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा को चुना गया है। वहीं, अजिंक्य रहाणे लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

Published: undefined

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली बार ये डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रही है।

आपको बता दें, फरवरी 2023 में दोनों टीमों ने चार मैच की सीरीज खेली गई थी। जिसको भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते, जबकि तीसरा मैच कंगारू टीम के नाम रहा और आखिरी मैच ड्रॉ हुआ।

Published: undefined

WTC 2021-2023 अंक तालिका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर रही। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने कुल 19 मैच खेले, जिसमें 11 में जीत और 3 मुकाबलों में हार मिली, वहीं 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। वहीं भारत की बात करें तो टीम इंडिया मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत ने 18 मैच खेले, जिसमें 10 में जीत और 5 में हार मिली, जबकि 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 106 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया 44 मैच जीती है, तो वहीं भारत ने 32 मैच पर जीत हासिल की है। जबकि दोनों टीमों के बीच 29 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं, केवल एक मैच टाई में समाप्त हुआ है।

Published: undefined

ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने 'द ओवल स्टेडियम' में कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत मिली है और 17 मैच में हार, वहीं 14 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने 'द ओवल स्टेडियम' में 14 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

बता दें कि इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया ने पहली टेस्ट जीत इस मैदान पर ही हासिल की थी साल 1971 में। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज भी जीती थी।

Published: undefined

दोनों टीमों के प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI :डेविड वॉर्नर, उस्मना ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined