भारतीय टीम गुरुवार को सिडनी में इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज करके पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सर्वश्रेष्ठ टीम रही है। बता दें, भारत की महिला टीम पिछले सात टूर्नामेंट में कभी फाइनल में नहीं पहुंची, लेकिन इस बार शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम प्रबल दावेदारों में शामिल है।
Published: undefined
ग्रुप चरण में अजेय रही टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जीत के साथ की और फिर बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को भी हराकर ग्रुप ए में चार मैचों में आठ अंक के साथ शीर्ष पर रहा। वेस्टइंडीज में पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था, जबकि इससे पहले 2009, 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया को ग्रुप चरण में इस टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
Published: undefined
भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली महिला टी-20 की नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं। बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शेफाली ने 19 स्थानों की छलांग लगाई है और वह शीर्ष पर जा पहुंची हैं। महज 18 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुकीं शेफाली महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 47, 46, 39 और 29 रनों की तूफानी पारियां खेल चुकी हैं। इस दौरान वह लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 761 अंकों के साथ टॉप पर हैं, वह 19 पायदान ऊपर चढ़ने में कामयाब रहीं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनके खाते में 750 अंक हैं।
Published: undefined
ICC की क्रिकेट सलाहकार समिति ने टीम इंडिया की चयन समिति के दो पदों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। इस समिति ने पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को चुना है। इसके साथ ही इस क्रिकेट सलाहकार समिति ने पूर्व लेफ्टआर्म स्पिनर सुनील जोशी को इस राष्ट्रीय चयन समिति (पुरुष टीम) का अध्यक्ष बनाने की भी सिफारिश की है।
Published: undefined
टीम इंडिया की चयन समिति के दो सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, जिसमें एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा शामिल हैं। एमएसके प्रसाद इस चयन समिति के अध्यक्ष भी थे।
Published: undefined
जापान के ओलंपिक मंत्री ने कहा कि खेलों के आयोजन के अनुबंध में कहा गया है कि यह खेल महाकुंभ 2020 के दौरान ही आयोजित किया जा सकता है। सीको हाशिमोतो ने संसद के उच्च सदन में एक सवाल के जवाब में कहा कि ओलंपिक अगर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 जुलाई को शुरू नहीं हो पाता है तो इन्हें साल में अंत में भी आयोजित किया जा सकता है। टोक्यो ओलंपिक पर तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है जिसके कारण जापान में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई खेल प्रतियोगिताएं और ओलंपिक से जुड़े टूर्नामेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं।
Published: undefined
साक्षी ने बुधवार को खेले जा रहे एश्यिा/ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर के महिला वर्ग में भारत को विजयी शुरुआत दिलाई है। साक्षी ने 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में थाईलैंड की निलावाने टेखेशुफ को 4-1 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साक्षी का मुकाबला अगले दौर में दक्षिण कोरिया की एइ इम से होगा, जिन्होंने नेपाल की मिनू गुरंग को हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। साक्षी और निलावाने ने पहले राउंड में बराबरी की शुरुआत की। साक्षी ने अपने बाएं जैब और बेहतरीन फुटवर्क से थाईलैंड की मुक्केबाज को दूर ही रखा। वह भी हालांकि अपने दाएं और बाएं जैब के संयोजन से साक्षी पर अच्छे प्रहार कर रही थीं। पहले राउंड में तो साक्षी हावी रहीं, लेकिन दूसरे हाफ में थाईलैंड की मुक्केबाज ने एकतरफा वापसी की।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined