भारत में इस साल 50 ओवरों का वर्ल्ड कप 2023 होना है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी और पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को भिड़ेगी। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप टूर्नामेंट में यह 8वीं भिड़ंत होगी।
Published: undefined
ICC द्वारा 27 जून को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया था। लेकिन क्वालीफायर मुकाबले के बाद 2 नई टीमों को नए शेड्यूल में जोड़ दिया गया है। जिसके बाद अब विश्व कप में 10 टीमें कौन कौन सी है ये फाइनल हो गया है। वर्ल्ड कप के लिए भारत समेत 8 टीमों ने सीधे क्वालिफाई किया था जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए विश्व कप में जगह बनाई है। जिम्बाब्वे में हुए विश्व कप क्वालिफायर के फाइनल में श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया था। अब श्रीलंका-नीदरलैंड के वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के बाद आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल को अपडेट किया है।
Published: undefined
शेड्यूल अपडेट के बाद अब 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। वहीं, श्रीलंका अपना आखिरी ग्रुप मैच 9 नवंबर को बैंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। वर्ल्ड कप क्वालिफायर का रनरअप नीदरलैंड वनडे विश्व कप का अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। स्कॉट एडवर्ड्स की अगुआई वाली डच टीम 11 नवंबर को बैंगलुरू में भारत के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।
उधर, पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी के नए बयान के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप खेलने भारत नहीं आती है तो स्कॉटलैंड टीम को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि स्कॉटलैंड की टीम ने आईसीसी के क्वालिफ़ाइंग राउन्ड में 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर समाप्त किया था। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम के भी 6 पॉइंट्स हैं लेकिन रनरेट में स्कॉटलैंड वेस्टविंडीज से ऊपर हैं।इसीलिए अगर पाकिस्तान भारत नहीं आती है तो स्कॉटलैंड को खेलने का मौका मिल सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined