इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज स्टीव डेविस ने समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ एक अनुबंध विस्तार पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत वह 2022 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। डेविस ने कहा, समरसेट में मेरा समय अब तक बहुत खास रहा है और मैं वास्तव में अपने करार को बढ़ाकर बहुत खुश हूं। पिछले कुछ वर्षो में अहसास हुआ है कि हम वास्तव में कुछ विशेष हासिल कर सकते हैं और इसमें योगदान देने के लिए मैं तैयार हूं।" डेविस, जिन्होंने किडरमिन्सटर में विक्टोरिया कार्पेट्स सीसी में एक युवा के रूप में अपने कौशल का विकास किया, पहली बार 2017 में सरे से तीन साल के करार पर समरसेट पहुंचे थे। तब से उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और इस दौरान 3,300 से अधिक रन बनाए और क्लब के लिए लगभग 200 शिकार भी किए।
Published: undefined
आस्ट्रेलिया ने कोरोनावायरस महामारी चिंताओं को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका का अपना अगला दौरा स्थगित कर दिया है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा जोखिम भरा है और उन्हें यह 'अस्वीकार्य' है। दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट के दूसरे दौर से गुजर रहा है। हॉकले ने कहा, " चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा हमारे खिलाड़ियों, सपोट स्टाफ और समुदाय के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम की द्ष्टि से अस्वीकार्य है।" इससे पहले, इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा रद्द कर दिया था। आस्ट्रेलिया ने इससे पहले बांग्लादेश का अपना दौरा रद्द कर दिया था। आस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश दौरे के लिए नई तारीखों की अब तक घोषणा नहीं की गई है।
Published: undefined
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए मंगलवार को विजेताओं के नामों की घोषणा की। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस अवॉर्ड के लिए चुने गए हैं। पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन की पारी के चलते इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए है जबकि रूट ने श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रन की पारी खेली थी। तीसरे उम्मीदवार आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन और यूएई के खिलाफ दो वनडे मैच खेला है। महिलाओं में पाकिस्तान की डियाना बैग और दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल हैं। बैग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और दो टी20 मैचों में नौ विकेट लिए हैं जबकि इस्माइल ने अपनी टीम की तरफ से सात विकेट चटकाए हैं।
तीसरा नाम दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजाने कैप का है, जिन्होंने 110.57 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए और तीन विकेट भी पाकिस्तान के खिलाफ चटकाए हैं। आईसीसी ने पूरे साल हर प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरूष क्रिकेटरों के प्रदर्शन को एक नई पहचान देने के लिए आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ अवॉर्ड की शुरूआत करने की पिछले महीने शुरुआत की थी। आईसीसी की पुरस्कार नामांकन समिति हर वर्ग के लिए तीन नामांकन तय करेगी। विजेता की घोषणा महीने के दूसरे सोमवार को की जाएगी।
Published: undefined
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने आस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अजिंक्य रहाणे को सलाह दी थी कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी न करें और कप्तानी करते हुए भी खुद पर दबाव हावी न होने दें। रहाणे ने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में मिली आठ विकेट की हार के बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आए थे। इसके बाद सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी। रहाणे ने कहा, "राहुल भाई ने मुझे सीरीज से पहले फोन किया था, जब हम दुबई से ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा, 'कोई भी दबाव न लेना, मैं जानता हूं कि तुम पहले टेस्ट के बाद कप्तानी कर रहे हो। किसी भी बात की चिंता मत करना। बस मानसिक रूप से मजबूत रहना। नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी मत करना, राहुल भाई से ऐसी सलाह (बल्लेबाजी का अभ्यास न करने) की आप उम्मीद नहीं करते।"
Published: undefined
अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ (एफआईभीवी) ने दुनिया भर में खेल के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के साथ मिलकर एक नई साझेदारी की शुरूआत की है। एफआईभीवी के अनुसार, वॉलीबॉल वर्ल्ड इस खेल के लिए दुनिया भर में वाणिज्यिक इकाई बन जाएगी, जिसका लक्ष्य ताजा निवेश के माध्यम से खेल की प्रोफाइल और लोकप्रियता बढ़ाना होगा। वॉलीबॉल वल्र्ड प्रमुख वॉलीबॉल और बीच वॉलीबॉल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के वाणिज्यिक संचालन के लिए जिम्मेदार होगा, जिसमें विश्व चैंपियनशिप, ओलंपिक क्वालीफायर और वॉलीबॉल नेशंस लीग शामिल हैं। वॉलीबॉल वल्र्ड में बहुमत शेयरधारक के रूप में, एफआईभीवी खेल के लिए नई वाणिज्यिक दृष्टि की देखरेख करेगा तथा इसके माध्यम से सभी हितधारकों के हितों का प्रतिनिधित्व किया जा सकेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined