अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आईसीसी ने महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए कई बड़े ऐलान किए। महिला क्रिकेट के उत्थान में बदलाव के लिए ICC ने ऐलान किया है कि साल 2023 के बाद महिला क्रिकेट के शेड्यूल में मैचों के साथ-साथ टीमों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। साल 2025 से 2031 के बीच 50 ओवर के दो वर्ल्ड कप खेले जाएंगे वहीं तीन टी20 वर्ल्ड कप आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा टी20 चैंपियंस कप नाम का टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा जो इस साइकिल में दो बार आयोजित होगा।
नए ऐलान के मुताबिक 2025 के 50 ओवर के वर्ल्ड कप में आठ टीमें हिस्सें लेंगी जिनके बीच 31 मैच खेले जाएंगे। वहीं 2029 के वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे। साल 2025, 2028 और 2030 में होने टी20 वर्ल्ड कप में 12 टीमें हिस्से लेंगी। हर टी20 वर्ल्ड कप में 33 मैच खेले जाएंगे। वहीं टी20 चैंपियंस कप की बात करें तो यह 2027 और 2031 में खेला जाएगा जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी और हर सीजन में 16 मुकाबले खेले जाएंगे।
आईसीसी ने कहा कि 2026 से महिला टी20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी। महिला वनडे विश्व कप में 2029 से आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा।
आईसीसी की चीफ एक्जीक्यूटिव मनु साहनी ने कहा, ‘हमारा पूरा फोकस प्लान पर है जिसकी मदद से हम महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने पर काम करेंगे। पिछले चार साल में हमने महिला क्रिकेट में काफी निवेश किया है ताकी उन्हें आगे बढ़ाया जा सके। इसके परिणाम भी दिखने लग गये हैं और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 को रिकार्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो 'व्यूज' मिले।
महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी। मेलबर्न में खेले गये फाइनल में रिकार्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। नए बदलावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘इन बदलावों की मदद से हम और टीमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना चाहते हैं। आने वाले समय में आईसीसी क्वालिफाइंग इवेंट में और ज्यादा देश हिस्सा लेंगे।’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined