बांग्लादेश ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। विंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने नाबाद 124 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। लिटन दास ने 69 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाज 94 रनों का पारी खेली।
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुइस तथा शिमरन हेटमायेर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। होप ने 121 गेंदों पर 96 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। लुइस ने 67 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। हेटमायेर ने तूफानी अंदाज में 26 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए।
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए। शाकिब को दो सफलताएं मिलीं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
शाकिब अल हसनके शतक के बाद लिटन ने भी धुआंधार बल्लेबाज़ी शुरु कर दी है। इसकी बदौलत वेस्टइंडीज़ के 323 के जवाब में बांग्लादेश का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
वेस्ट इंडीज़के खिलाफ विश्व कप के मैच पर बांग्लादेश की पकड़ मजबूत हो गई है। 36 ओवर के बादउसका स्कोर 3 विकेट पर 264 है। शाकिब शतक बनाकर अभी भी क्रीज़ पर हैं
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शाकिब विश्व कप में अपने दूसरे शकत की ओर बढ़ रहे हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है। मुशफिकुर रहीम मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए हैं। शाकिब अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की है। लेकिन उसके दो विकेट गिर गए हैं। 18 ओवर के बाद स्कोर 121/2 है।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत किया है। टीम ने 14 वें ओवर में ही 100 रन के स्कोर को पार कर लिया है।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश को पहला झटका लगा है। सौम्य सरकार 29 रन बनाकर पलेवियन लौट गए हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया है। तमीम 43 और शाकिब 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वेस्ट इंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 321 रन बनाए।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार और तमीम इकबाल पारी की शुरुआत करने आए हैं। वेस्ट इंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 321 रन बनाए।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 321 रन बनाए। अंतिम गेंद पर ब्रावो गेंद को मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। होप 95 रन और ब्रावो 4 बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 46 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को एक और झटका दिया है। हेटमेयर के आउट होने के बाद क्रीज पर रसेल खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को लगा चौथा झटका दिया है। हेटमेयर अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। वेस्ट इंडीज ने 39 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। होप 78 रन और शिमरोन हेटमेयर 46 बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 38 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। होप 58 रन और शिमरोन हेटमेयर 12 बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 34 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसीवर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड परमुकाबला जारी है। होप 51 रन और पूरन 11 बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 28 ओवरमें 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसीवर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड परमुकाबला जारी है। होप 51 रन और पूरन 11 बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 28 ओवरमें 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। इविन लुइस 55 और शाई होप 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 23 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। इविन लुइस 45 और शाई होप 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। इविन लुइस 32 और शाई होप 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। इविन लुइस 23 और शाई होप 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर मुकाबला जारी है। इविन लुइस 13 और शाई होप 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्ट इंडीज ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 23वां मैच वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर जारी है। वेस्ट इंडीज को पहला झटका लगा है। क्रिस गेल शून्य पर आउट हो गए हैं।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 23वां मैच वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर शुरू हो गया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वेस्ट इंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही है।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 23वां मैच थोड़ी देर में वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के बीच टाउंटन के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वेस्ट इंडीज की टीम बल्लेबाजी करेगी।
टीम:
वेस्ट इंडीज: क्रिस गेल, इविन लुइस , शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, शाई होप (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्टन कॉटरेल।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।
टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में जीत के साथ आगाज करने वाली ये दोनों ही टीम पिछले 2 मैचों में लगातर हार का सामना करती आरही हैं। आज के मैच में दोनों ही टीम जीत के इरादे से खेलने उतरेंगी। दोनों टीम अभी तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं, जबकि दोनों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। फिलहाल दोनों टीम 3-3 अंकों के साथ लिस्ट में बराबरी पर हैं।
वेस्टइंडीज के सामने इस समय सबसे बड़ी समस्या उसके बल्लेबाजों की खराब फॉर्म है, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में साफ तौर पर दिखाई दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने 30वें ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बना लिये थे। लेकिन 45वें ओवर तक पूरी टीम 212 रन पर ही सिमट गयी थी।
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Jun 2019, 2:52 PM IST