अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए बोली लगाने के अपने इरादे की पुष्टि की है। आईसीसी द्वारा जारी किए गए एक बयान में आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, हम चाहते हैं कि क्रिकेट भविष्य के ओलंपिक खेलों का हिस्सा हो, दुनिया भर में क्रिकेट के अरबों चाहने वाले हैं और वे चाहते हैं कि क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बने। आईसीसी ने एक कार्यकारी समूह की बैठक की जिसमें यह तय किया गया कि आने वाले लॉस एंजिल्स गेम्स 2028, ब्रिस्बेन गेम्स 2032 और उससे आगे भी क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बना रहे। बार्कले ने आगे कहा, यह साफ है कि क्रिकेट चाहने वालों की कमी नहीं है। खास तौर पर दक्षिण एशिया में जहां हमारे 92 प्रतिशत प्रशंसक हैं, जबकि यूएसए में भी 30 मिलियन क्रिकेट प्रशंसक हैं। उन प्रशंसकों के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ओलंपिक में खेलते हुए देखना गर्व की बात होगी। कार्यकारी समूह के बैठक की अध्यक्षता इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष इयान वाटमोर करेंगे। इस समूह में आईसीसी के स्वतंत्र निदेशक इंदिरा नूयी, जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी, आईसीसी के सहयोगी सदस्य निदेशक और एशियाई क्रिकेट परिषद के उपाध्यक्ष महिंदा वल्लीपुरम और यूएसए क्रिकेट के अध्यक्ष पराग मराठे इस समूह का हिस्सा होंगे। लॉस एंजिल्स गेम्स 2028 में खेलों को शामिल करने की प्रक्रिया 2022 के मध्य में शुरू होगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति 2023 के मध्य में खेलों को शामिल करने के लॉस एंजिल्स ओलंपिक समिति के प्रस्तावों पर फैसला लेगी।
Published: undefined
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित की। तेज गेंदबाज चेमार होल्डर और मध्यक्रम के बल्लेबाज शामराह ब्रूक्स को टीम में लिया गया है। होल्डर ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद उन्हें टीम में नहीं लिया गया। हालांकि, डेरेन ब्रावो और तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को दो मैचों की सीरीज के लिए नहीं लिया गया है। पाकिस्तान और विंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 से 16 अगस्त और दूसरा मैच 20 से 24 अगस्त तक खेला जाएगा। विंडीज की टीम इस प्रकार है : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जरमेन ब्लैकवुड, नक्रुमाह बोनर, शामरह ब्रूक्स, रखीम कॉर्नवाल, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, जाहमार हेमिल्टन, चेमार होल्डर, जैसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ, काइल मायेर्स, कीरन पोवेल, केमार रोच, जयदेन सिएलेस और जोमेल वारिकन।
Published: undefined
दं हंड्रेड के दौरान नॉर्दन सुपरचार्जर्स पुरुष टीम के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के नामों का पता नहीं चला है। जानकारी मिली है कि लेटरल फ्लो टेस्ट में दोनों खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकले और अब दोनों को पीसीआर टेस्ट के नतीजों का इंतजार है। किसी अन्य खिलाड़ी पर प्रभाव नहीं पड़ा है। नॉर्दन सुपरचार्जर्स को गुरुवार को मैनचेस्टर ओरिजनल्स के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है। फिर 17 अगस्त को बर्मिंघम फिनिक्स के खिलाफ सुपरचार्जर्स द हंड्रेड में अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। सुपरचार्जर्स के प्रवक्ता ने क्रिकबज से कहा, 'नॉर्दन सुपरचार्जर्स पुरुष टीम के दो सदस्य लेटरल फ्लो टेस्ट के जरिये कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। हम पीसीआर नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इस समय कोई अन्य खिलाड़ी प्रभावित नहीं हुआ है।' बीबीसी रेडियो 5 पर बातचीत करते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स महिला टीम की कप्तान लॉरेन विनफील्ड हिल ने कहा कि जो खिलाड़ी द हंड्रेड में भाग ले रहे हैं, उनका रोजाना टेस्ट होता है।
Published: undefined
कोरोना वायरस के कारण लगातार दूसरे साल शंघाई मास्टर्र टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने इसकी घोषणा की। आयोजक जूस इवेंट ने बयान जारी कर कहा, "शंघाई जूस इवेंट और एटीपी के साथ गहन चर्चा करने के बाद यह फैसला किया गया है कि इस साल शंघाई मास्टर्स का आयोजन नहीं होगा।" इस टूर्नामेंट को कोरोना के कारण 2020 में भी रद्द किया गया था और इस बार भी स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए इसे एटीपी टूर्नामेंट से हटाया गया है। शंघाई मास्टर्स नौ एटीपी टूर मास्टर्स 1000 इवेंट में से एक है। इसके एकल और युगल चैंपियंस को 1000 एटीपी रैंकिंग अंक मिलते हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविक के नाम सबसे ज्यादा चार एकल खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। उनके बाद ब्रिटेन के एंडी मरे तीन और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने दो एटीपी खिताब जीते हैं। शंघाई के अलावा चेंगदु ओपन और झूहाई चैंपियनशिप (एटीपी 250) टूर्नामेंट को भी रद्द किया गया है।
Published: undefined
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें रॉस टेलर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियम्सन के नेतृत्व में खेलने उतरेगी। 2014 और 2016 टी20 विश्व कप में हांगकांग का प्रतिनिधित्व कर चुके मार्क चापमैन को भी इस 15 सदस्यीय दल में जगह दी गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि तेज गेंदबाज एडम मिलने को इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में रखा गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन सीजन के लिए न्यूजीलैंड टीम के सीमित ओवरों की टीम घोषित की गई है जिसमें 32 खिलाड़ी होंगे।"
टॉम लाथम बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ टीम की कमान सभालेंगे और नियमित कप्तान केन विलियम्सन और कोच गैरी स्टीड टी20 विश्व कप और भारत दौरे पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, "टेलर को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है लेकिन क्वारेंटीन प्रोटोकॉल को देखते हुए आम सहमित बनी है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट दौरे और आने वाले घरेलू सीजन की तैयारी के लिए घर पर ही रहेंगे।" टी20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी20 के लिए टीम इस प्रकार है : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉड एश्ले, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, लौकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्तिल, काइल जैमिसन, डेरिन मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिलने (इंजुरी कवर)।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined