विश्व कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से वर्ल्ड कप 2023 के लिए जारी शेड्यूल के बाद शहर में होटल के कमरे की दरें लगभग 10 गुना बढ़ गई हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 अक्टूबर के लिए कमरे के किराए में तेज वृद्धि हो सकती है। शहर में कुछ लग्जरी होटल एक कमरे के लिए 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक चार्ज कर रहे हैं।
Published: undefined
बता दें कि सामान्य दिनों में अहमदाबाद में लक्जरी होटलों में कमरे का किराया 5,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच रहता है। लेकिन अब यही 40 हजार से एक लाख के बीच रेट पहुंच गया है। बुकिंग डॉट कॉम के मुताबिक 2 जुलाई को एक लग्जरी होटल के रूम का दाम 5699 रुपए था। लेकिन 15 अक्टूबर को इसी होटल के रूम का रेट 71999 रुपए हो गया है। वहीं एक अन्य होटल का रूम रेंट सामान्य दिनों में 8 हजार रुपए है। लेकिन यह मैच वाले दिन के लिए 90679 रुपए चुकाने होंगे।
सौराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेंद्र स्वामी ने बताया कि मैच देखने के लिए बाहर से भी कई लोग आएंगे। अहमदाबाद के होटलों की क्षमता अधिकतम 1,32,000 है, इसलिए मांग और आपूर्ति के बीच अंतर है। मैच के दिन के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है, बुकिंग शुरू हो गई है। मांग और आपूर्ति के बीच इस अंतर के कारण, होटलों ने अपनी कीमतें बढ़ा दी हैं। अभूतपूर्व मांग के कारण, शहर के कुछ लक्जरी होटलों में 15 अक्टूबर के लिए कमरे उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दरों में बढ़ोतरी केवल लक्जरी होटलों तक ही सीमित है।
Published: undefined
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। यहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। इसके बाद 15 अक्टूबर को भारत-पाक के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं 4 नवंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाए। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 10 नवंबर को मैच खेला जाएगा। इसके बाद 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined