खेल

हिटमैन का कीर्तिमान, पहले टेस्ट में कई रिकॉर्ड किए अपने नाम, दोनों पारियों में शतक लगाकर छठे भारतीय खिलाड़ी बने रोहित

रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा रोहित टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात यह है कि रोहित ने पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है और इसी के साथ वह बतौर सलामी बल्लेबाज पदार्पण करते हुए एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

32 वर्षीय रोहित ने विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन की शतकीय पारी खेली।

Published: undefined

भारत के लिए अब तक 27 टेस्ट मैच खेल चुके रोहित का यह पांचवां शतक है। क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में रोहित का 177 रन सर्वोच्च स्कोर है।

रोहित से पहले अब तक विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ चुके हैं।

Published: undefined

हजारे ने एडिलेड में जनवरी 1948 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 और 145 रन की पारी खेली थी। वहीं, गावस्कर ने सर्वाधिक तीन बार एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया है।

गावस्कर ने अप्रैल 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 और 220, नवंबर 1978 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 111 और 137 तथा दिसंबर 1978 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 और 182 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

Published: undefined

द्रविड़ ने जनवरी 1999 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 और नाबाद 103 तथा मार्च 2005 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ 110 और 135 रन की शतकीय पारी खेली थी।

उनके अलावा कोहली ने दिसंबर 2014 में एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 और 141 जबकि रहाणे दिसंबर 2015 में दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 127 और नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेल चुके हैं।

Published: undefined

इसके अलावा रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विशाखापट्टनम में उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में 7 छक्के लगाए।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined