अफगानिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हजरातुल्लाह जजाई ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल की है। जजाई के लिए सबसे खुशी की बात यह थी कि उन्होंने यह कारनामा अपने आदर्श क्रिस गेल के सामने कर दिखाया।
खबरों के अनुसार, जजाई ऐसे में क्रिकेट जगत के इतिहास में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा, टी-20 प्रारूप में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं।
बाल्क लेजेंड टीम के खिलाफ काबुल ज्वानन के लिए खेले गए मैच में जजाई ने यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच के बाद एक बयान में उन्होंने कहा, “अपने आदर्श के सामने प्रस्तुति देना मेरे लिए एक बेहतरीन अवसर था। मैं अपना प्राकृतिक खेल खेलने की कोशिश कर रहा था और इस बारे में मैंने सोचा नहीं था।” जजाई ने कहा, “मेरे लिए यह गर्व का पल है। मेरा नाम अब इस क्रिकेट के कई दिग्गजों के साथ जोड़ा जाएगा। मैं इस उपलब्धि के लिए अपने अल्लाह का शुक्रगुजार हूं।”
Published: undefined
जजाई ने काबुल ज्वानन की तरफ से खेलते हुए महज 12 गेंद में 50 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के युवराज सिंह के उस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। जजाई ने कुल 14 गेंदों में 62 रन बनाए। हालांकि, इस धुआंधार इनिंग के बावजूद जजाई अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। उनकी इस इनिंग का वीडियो अफगानिस्तान प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।
Published: undefined
जजाई से पहले सर गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, युवराज सिंह, हर्शल गिब्स और रॉस व्हिटली यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। वैसे खास बात यह है कि जजाई भी लेफ्ट हैंडर हैं और जब वो दनादन छक्के लगा रहे थे तब उनके आदर्श क्रिस गेल भी दूसरी टीम की तरफ से मैदान में मौजूद थे।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined