खेल

सरकार ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से ध्यानचंद का नाम हटाया, अब अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देगी

महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर 2002 में स्थापित ध्यानचंद लाइफटाइम पुरस्कार ओलंपिक खेलों, पैरालंपिक खेलों, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों आदि खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को जीवन पर्यंत उपलब्धि के लिए दिया जाता रहा है।

सरकार ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से ध्यानचंद का नाम हटाया, अब अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देगी
सरकार ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से ध्यानचंद का नाम हटाया, अब अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देगी फोटोः सोशल मीडिया

केंद्र सरकार ने इस वर्ष से खेल के क्षेत्र में जीवन पर्यंत उपलब्धि (लाइफटाइम अचीवमेंट) के लिए दिए जाने वाले ध्यानचंद पुरस्कार को बंद करने का ऐलान किया है। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को इसके स्थान पर देश के विभिन्न खेल के क्षेत्र में जीवन पर्यंत उपलब्धि के सम्मान में अर्जुन लाइफटाइम पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की।

Published: undefined

महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर 2002 में स्थापित ध्यानचंद लाइफटाइम पुरस्कार ओलंपिक खेलों, पैरालंपिक खेलों, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों आदि खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है। वर्ष 2023 में यह पुरस्कार पूर्व बैडिंटन खिलाड़ी मंजूषा कंवर, पूर्व हॉकी खिलाड़ी विनीत कुमार और कबड्डी खिलाड़ी कविता सेल्वराज को दिया गया।

Published: undefined

खेल मंत्रालय के एक बयान में कहा, ‘‘खेल पुरस्कारों के लिए विभिन्न योजनाओं को तर्कसंगत बनाया गया है जिसमें ध्यानचंद पुरस्कार के स्थान पर अर्जुन पुरस्कार (लाइफ टाइम अचीवमेंट) शुरू किया गया है। जमीनी स्तर/विकास स्तर पर कोच के प्रयासों को मान्यता देने के लिए अब वे द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए पात्र हैं।’’

Published: undefined

बयान के अनुसार, ‘‘अर्जुन पुरस्कार (लाइफ टाइम अचीवमेंट) की शुरुआत की गई है और यह खेल विकास में आजीवन योगदान के लिए दिया जाएगा।’’ इसमें कहा गया, ‘‘इसके अलावा खेलो इंडिया योजना को मान्यता देने के लिए खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में ओवरऑल शीर्ष प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय को मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी दी जाएगी।’’ वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • झारखंड में विपक्ष के प्रवासी मुख्यमंत्री चुनाव के बाद ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे, हेमंत सोरेन का बीजेपी पर हमला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादी हमले में दो सैनिक शहीद, दो पोर्टरों की मौत

  • ,
  • महाराष्ट्र चुनावः कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण जैसे दिग्गजों के नाम शामिल

  • ,
  • UP: 'इंडिया' ब्लॉक मजबूत है, अजय राय बोले- सपा के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

  • ,
  • दुनियाः गाजा में स्कूल पर इजरायली बमबारी में 17 की मौत और तोशाखाना केस में इमरान की पत्नी बुशरा जमानत पर रिहा