सरकार ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत कई नामचीन पहलवानों को बड़ी राहत दी है। 1 से 5 फरवरी के बीच होने वाले जाग्रेब ओपन ग्रांप्री में हिस्सा ले पाएंगे। सरकार ने पहली रैंकिंग सीरीज जाग्रेब ओपन ग्रां प्री (डब्ल्यूडब्ल्यू/जीआर/एफएस) क्रोएशिया में आयोजित होने वाली 55 सदस्यों वाली भारतीय कुश्ती पुरुष और महिला टीम की भागीदारी को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा गठित भारतीय कुश्ती महासंघ का निरीक्षण समिति द्वारा चयन किया गया था। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक बयान में कहा कि कुल 12 महिला पहलवान, 11 ग्रीको रोमन पहलवान और 13 पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं।
Published: undefined
कुछ प्रमुख पहलवान जिन्हें रैंकिंग श्रृंखला में भाग लेने के लिए मंजूरी दी गई है, उनमें टोक्यो ओलंपियन रवि कुमार दहिया, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, अंशु मलिक और दीपक पुनिया शामिल हैं।
Published: undefined
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत कई बड़े पहलवानों ने पिछले हफ्ते दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए थे। विनेश फोगाट ने तो बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों का यौन उत्पीड़न करते हैं। बाद में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस पूरे प्रकरण को लेकर खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined