खेल

महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें किया याद

दुनिया के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बर्थ एनिवर्सिरी के मौके पर गूगल ने उनके लिए खास डूडल बनाया है। 1908 में न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंड्रा में आज के दिन जन्में डॉन ब्रेडमैन को क्रिकेट के इतिहास में सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन की जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल

विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज माने जाने वाले सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन का आज 110 वां जन्मदिन है। इन्हें द डॉन ब्रेडमैन के नाम से भी जाना जाता है। गूगल ने उनकी 110वीं जयंती पर एक शानदार डूडल बनाकर उनका जन्मदिन मनाया है। गूगल ने अपने डूडल में क्रिकेट की पिच का बैकग्राउंड बनाया है जिस पर डॉन ब्रेडमैन को बल्लेबाजी करते दिखाया है। डूडल में बैट पकड़े डॉन ब्रेडमैन के अलावा एक लाल रंग की गेंद भी दिखाई देती है।

ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेट खिलाड़ी को विश्व का महानतम बल्लेबाज माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी का औसत 99.97 था जिसे किसी भी बड़े खेल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा अर्जित सबसे बड़ी कामयाबी माना जाता है।

Published: 27 Aug 2018, 9:40 AM IST

ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था और उनका निधन 25 फरवरी 2001 को हुआ था। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में कुल 6,996 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक शामिल हैं। 21 साल के अपने टेस्ट करियर के दौरान ब्रैडमैन ने हर तीसरी पारी में शतक जड़ा है।

इसके अलावा सर डॉन ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी के 234 मैचों में 117 शतक, 69 अर्द्धशतक के साथ 28067 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 30 नवंबर 1928 को इंग्लैंड के खिलाफ की। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 18 अगस्त 1948 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला।

Published: 27 Aug 2018, 9:40 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Aug 2018, 9:40 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया