खेल

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के फैंस के लिए अच्छी खबर, अस्पताल से घर लौटे 'दादा', कोरोना का चल रहा था इलाज

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर अच्छी खबर आई है। सौरव गांगुली हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। गांगुली कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालांकि, अभी उनका कोरोना ठीक नहीं हुआ है। पर अब उनका इलाज घर पर चलेगा।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। सौरव गांगुली कोलकाता में अपने घर लौट आए हैं, वह अभी होम आइसोलेशन में आए हैं। गांगुली कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे।

हालांकि, बताया जा रहा है कि अभी उनका कोरोना ठीक नहीं हुआ है। पर अब उनका इलाज घर पर चलेगा।

Published: undefined

गौरतलब है कि BCCI अध्यक्ष के 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, जिसके बाद उन्हें वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में 2 दिन चले इलाज के बाद सौरव गांगुली की छुट्टी कर दी गई है।

आपको बता दें, ये इस साल दूसरी बार था जब गांगुली अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे पहले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2021 में हार्ट अटैक की समस्या को लेकर उन्हें काफी दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था।

बीसीसीआई अध्यक्ष की रिपोर्ट ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच को भेजा गया था। गांगुली की ओमीक्रोन रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: BJP के राज में न बोलने की आजादी है और न ही धार्मिक स्वतंत्रता की, ये केवल काटो-बांटों की बात करते हैं- खड़गे

  • ,
  • संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए हर कीमत पर खड़े रहेंगे: तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए

  • ,
  • खेल: 'आस्ट्रेलियाई टीम के लिए फ्लॉप टॉप ऑर्डर ने बढ़ाई टेंशन' और यशस्वी बोले- अतीत के संघर्षों ने आत्मविश्वास दिया

  • ,
  • "पिछड़ों के सामने खड़ी दीवार को और मजबूत कर रहे मोदी-RSS", राहुल का दावा- पीएम ने नहीं पढ़ा है संविधान

  • ,
  • सिनेजीवन: तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने शोषण के खिलाफ उठाई आवाज और ‘लवली लोला’ में हुई नई अभिनेत्री की एंट्री