खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: गांगुली बोले- धोनी में थी बड़े शॉट खेलने की काबिलियत और ICC 'हॉल ऑफ फेम' का ऐलान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि हाल ही में संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी में बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत थी और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

गांगुली बोले- धोनी में बड़े शॉट खेलने की काबिलियत थी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि हाल ही में संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी में बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत थी और इसलिए उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाना और स्वतंत्रता से अपना खेल खेलने देना जरूरी था। भारत को सभी आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान धोनी ने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया। गांगुली ने अपनी कप्तानी में धोनी को 2005 में विशाखापट्टनम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में नंबर-3 पर भेजा था। धोनी कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे थे और 148 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

ICC हॉल ऑफ फेम में जैक कैलिस, इन दो दिग्गजों को भी मिला सम्मान

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर को हॉल ऑफ फेम में स्थान दिया गया है। इस बार 'एशियन ब्रैडमैन' के नाम से मशहूर रहे 73 साल के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को भी इस सूची में जगह मिली है। टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल दोनों में 10,000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी दिग्गज 44 साल के जैक कैलिस ने 2014 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। टेस्ट क्रिकेट में वह रिकॉर्ड 23 बार मैन ऑफ द मैच रहे। कैलिस साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट (13206) और वनडे (11550) दोनों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रखते हैं।

Published: undefined

IPL के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी UAE पहुंचे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में भाग लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ रविवार को यहां पहुंच गए। दुबई पहुंचने के बाद खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ अब बीसीसीआई द्वारा बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक सात दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे। क्वारंटाइन के दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन खिलाड़ियों का आरटी पीसीआर टेस्ट होगा। टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट पाए जाने के बाद टीम के खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ बायो सिक्योर बबल में रहेंगे। वहीं, टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा, " आखिरकार हम यात्रा कर रहे हैं और दुबई पहुंचने और एक सप्ताह के लिए आइसोलेट होने का इंतजार कर रहे हैं। हम तीन और टेस्ट से गुजरेंगे और उम्मीद है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी। इसके बाद हम अभ्यास शुरू करने के लिए मैदान पर वापस आ सकते हैं।"

Published: undefined

ISL: बेंगलुरू FC ने अजीत कुमार के साथ किया करार

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरू एफसी ने अजीत कुमार के साथ तीन साल का करार किया है। वह चेन्नई सिटी एफसी से इस क्लब में आ रहे हैं। क्लब की आधिकारिक बेवसाइट पर अजीत के हवाले से लिखा है, "मैं बेंगलुरू एफसी के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। यह ऐसा क्लब है जिसे मैं काफी पसंद करता हूं। मेरे पास चुनने के लिए कुछ विकल्प थे, उसमें बेंगलुरू शीर्ष पर था।" उन्होंने कहा, "सुनील छेत्री जैसे महान खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना जिनसे मैं काफी कुछ सीखना चाहता हूं, साथ ही राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर मैं काफी उत्साहित है।" चेन्नई सिटी के साथ 2018 में ट्रायल्स के माध्यम से जुड़ने वाले अजीत टीम का अहम हिस्सा बने थे और 2018-19 में टीम को आई-लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लैफ्ट बैक ने टीम के सभी मैचों में हिस्सा लिया था।

Published: undefined

फोटो: IANS

महिला चैम्पियंस लीग: सेमीफाइनल में लियोन से भिड़ेगी पीएसजी

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सेन सेबिस्टयन में खेले गए महिला चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में आर्सेनल को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में पीएसजी का सामना लियोन से होगा। लियोन ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसजी और लियोन से पहले एफसी बार्सिलोना और वोल्सबर्ग की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में मेरी एंटोनिटे काटोटो ने 14वें मिनट कॉर्नर से गोल करके पीएसजी का खाता खोल दिया।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined