न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केयर्न्स की हालत नाजुक है और वह ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में जीवन रक्षा प्रणाली पर हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 51 वर्षीय केयर्न्स पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में तबीयत बिगड़ने के बाद गिर पड़े थे।
केयर्न्स को कैनबरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सिडनी में जल्द ही विशेषज्ञ अस्पताल में हस्तानांतरित किया जाएगा। कैनबरा में उनकी कई सर्जरी हुई है लेकिन केयर्न्स की सेहत में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक शरीर में इंफेक्शन फैला हुआ है और केयर्न्स अब जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
केयर्न्स न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक महान खिलाड़ियों में एक पूर्व खिलाड़ी लांस केयर्न्स के पुत्र हैं, जो अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर थे। 51 साल के क्रिस केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट और 215 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और अपने समय के बेस्ट ऑलराउंडर्स में उनकी गिनती होती थी। वह फिलहाल स्काई स्पोर्ट में कमेंटेटर हैं।
केर्न्स पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लग चुके हैं, हालांकि बाद में वह इन आरोपों से बरी हो गए थे। एक समय ऐसा था जब केर्न्स को ट्रक चलाकर भी अपना गुजारा करना पड़ा था। केर्न्स ने न्यूजीलैंड की ओर से 3320 टेस्ट और 4950 वनडे इंटरनेशनल रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके खाते में 218 टेस्ट और 201 वनडे इंटरनेशनल विकेट भी दर्ज हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे।
क्रिस केर्न्स का जन्म 13 जून 1970 को हुआ था। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच 1989 में जबकि पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 1991 में खेला था। क्रिस केर्न्स ने न्यूजीलैंड की ओर से दो टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2006 में खेला था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined