अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनेल स्कालोनी ने कहा कि उनकी टीम क्रोएशिया पर 3-0 की जीत के साथ विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न मना रही है, लेकिन असली जश्न फाइनल की जीत के बाद ही मनेगा। अर्जेंटीना ने सऊदी अरब से करारी हार के साथ शुरूआत करने के बाद इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवां मैच जीता है।
Published: undefined
कोच ने आगे बताया, "हम जश्न मनाएंगे क्योंकि हम जानते हैं कि फाइनल में पहुंचना रोमांचक है। लेकिन हम अभी भी एक कदम पीछे हैं। असली जश्न तब मनेगा जब हम फीफा की ट्रॉफी जीतकर वापसी करेंगे।"
स्कालोनी ने मेसी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके इस टूर्नामेंट में पांच गोल और तीन असिस्ट हैं। मुझे उन्हें अर्जेटीना के लिए खेलते हुए देखकर बहुत खुशी होती है।
कोच ने उन सभी प्रशंसकों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने अर्जेटीना टीम का लुसेल स्टेडियम में सर्मथन किया।
Published: undefined
गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार की देर रात अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला गया। इसमें अर्जेंटीना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया को 3-0 से मात दे दी। इस जीत के साथ ही वह 8 साल बाद फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में लियोनल मेसी का एक बार फिर जादू देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में एक गोल किया साथ ही एक असिस्ट भी किया। इस खास प्रदर्शन के लिए मेसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined