खेल

FIFA World Cup: क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना, 8 साल बाद फाइनल में, मेसी का दिखा जादू

अब अर्जेंटीना की टीम अपने तीसरे वर्ल्ड कप खिताब से महज एक कदम दूर है। 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला आज बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली फ्रांस या फिर मोरक्को से होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार की देर रात अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला गया। इसमें अर्जेंटीना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया को 3-0 से मात दे दी। इस जीत के साथ ही वह 8 साल बाद फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में लियोनल मेसी का एक बार फिर जादू देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में एक गोल किया साथ ही एक असिस्ट भी किया। इस खास प्रदर्शन के लिए मेसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

Published: undefined

अब अर्जेंटीना की टीम अपने तीसरे वर्ल्ड कप खिताब से महज एक कदम दूर है। 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला आज बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली फ्रांस या फिर मोरक्को से होगा।

मैच के पहले हाफ की शुरुआत में क्रोएशिया की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन 34वें मिनट में ही मेसी ने पेनाल्टी से गोल कर मैच को पलट दिया। इसके महज पांच मिनट बाद 39वें मिनट अल्वारेज ने दूसरा गोल दागते हुए क्रोएशिया को बैकफुट ला दिया। पहले हाफ में अर्जेंटीना ने गोल के कुल 5 प्रयास किए, जिसमें 4 ऑन टारगेट रहे। वहीं, क्रोएशिया ने भी चार प्रयास किए, लेकिन कोई शॉट ऑन टारगेट नहीं रहा।

Published: undefined

दूसरे हाफ में एक बार फिर मेसी का जादू देखने को मिला। अर्जेंटीना की ओर से दूसरे हाफ के 69वें मिनट में अल्वारेज ने कप्तान मेसी के पास पर शानदार गोल दागते हुए बढ़त को 3-0 कर दिया। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका। इस तरह अर्जेंटीना 2018 के विश्व की हार का बदला लेते हुए क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अर्जेंटीना 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined