एशियाई टीमों के फुटबॉल विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद कोलकाता में फुटबॉल प्रेमियों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है। सोमवार देर रात ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।
सौम्या साहा ने एशियाई टीमों के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने पर अफसोस जताया है। साहा ने कहा, "मैं ब्राजील का प्रशंसक हूं और आखिर तक इसका समर्थन करता हूं। मैं जानता था दक्षिण कोरिया के लिए राउंड ऑफ 16 में ब्राजील को हराना बहुत मुश्किल होगा। हालांकि मैंने जापान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की थी लेकिन 120 मिनट तक क्रोएशिया को 1-1 की बराबरी पर रोके रखने के बाद जापान का पेनल्टी शूट आउट में निराशाजनक प्रदर्शन रहा।"
Published: undefined
कोलकाता में फुटबॉल प्रशंसक और स्थानीय क्लब विश्व कप के दौरान ब्राजील या अर्जेंटीना का समर्थन करते हैं । उनके पसंदीदा खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं लेकिन टीम के लिए पूरा समर्थन नहीं था।
Published: undefined
अर्जेंटीना के विश्व कप में पहला मैच हारने पर प्रशंसकों को झटका लगा था लेकिन टीम ने इसके बाद मजबूत वापसी की और क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी जहां शुक्रवार को उसका सामना नीदरलैंड्स से होगा।
Published: undefined
अर्जेंटीना के कट्टर समर्थक देबाशीष मजूमदार ने कहा, "अर्जेंटीना की शुरूआत लड़खड़ाती रही थी लेकिन टीम ने खुद को इसके बाद संभाला। हम टीम और लियोनल मैसी का समर्थन कर रहे हैं । एशियाई टीमों ने इस वर्ष जिस तरह की शुरूआत की, उसे देखते हुए हम एक एशियाई टीम को सेमीफाइनल में देखना पसंद करते। जापान की टीम क्रोएशिया को हरा सकती थी लेकिन मुझे दक्षिण कोरिया से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। हालांकि मैं ब्राजील को हारता देखना पसंद करता।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined