खेल

Fifa WC: दूसरा सेमीफाइनल आज, मौजूदा चैंपियन फ्रांस और मोरक्को के बीच होगी भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा भारी?

फीफा विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज देर रात खेला जाएगा। ये महामुकाबला मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन फ्रांस और मोरक्को के बीच होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

फीफा विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जा चुका है, जिसमें मेसी की टीम ने शानदार जीत हासिल कर चुकी है और फाइनल में पहुंच चुकी है। अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज देर रात खेला जाएगा। ये महामुकाबला मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन फ्रांस और मोरक्को के बीच होगा।

Published: undefined

कौन किस पर भारी?

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस की रैकिंग 4 है। वहीं अगर बात मोरक्को फुटबॉल टीम की करें तो इनकी पोजिशन इस रैकिंग में 22वीं है। ये दोनों टीमे आपस में कुल 11 बार मुकाबले में भिड़ी हैं। इन 11 मैचों में 7 बार फ्रांस ने जीत दर्ज की है तो मोरक्को के खाते में 1 जीत हासिल हुई है। ऐसे में फ्रांस का मोरक्को के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन है। इसके अलावा दोनों टीमें पिछली बार 15 साल पहले भिड़ी थी जो 2-2 ड्रा हुआ था।

Published: undefined

फ्रांस के पास का एमबाप्पे जैसा स्टार स्ट्राइकर है जो मेस्सी और रोनाल्डो जैसे सितारों के दौर में अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहा है। इस विश्व कप में एमबाप्पे अब तक सबसे ज्यादा पांच गोल करके गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे हैं।

मोरक्को के हौसले बुलंद

इंग्लैंड के खिलाफ कठिन क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंची फ्रांस के लिये मोरक्को के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा। मोरक्को ने अभी तक इस विश्व कप में एक भी गोल नहीं खाया है। एकमात्र गोल कनाडा के खिलाफ ग्रुप चरण में आत्मघाती गोल था।

मोरक्को के कोच वालिद रेग्रागुइ ने कहा,’ मुझे पूछा गया था कि क्या हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं तो मैने कहा कि क्यों नहीं। हम सपना देख सकते हैं और सपने देखने में कोई हर्ज नहीं।

Published: undefined

3-0 से जीती मेसी की टीम

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 3-0 से एकतरफा हरा कर फाइनल में प्रवेश कर गई है। अर्जेंटीना के जीत के असली हीरो कप्तान मेसी और अलवारेज रहे। अल्वारेज ने 2 तो मेसी ने 1 गोल दागे।

Published: undefined

कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?

दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप का जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है। इससे पहले ग्रुप-स्टेज के अलावा नॉकआउट मैचों का भी जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग किया गया। फुटबॉल फैंस जियो सिनेमा पर सेमीफाइनल के अलावा मैच भी लाइव देख सकेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया