खेल

FIFA World Cup 2022: जर्मनी के इस फुटबॉल क्लब ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, अलग अलग देशों को दिए 17 खिलाड़ी

बायर्न म्यूनिख FC ने कतर में फीफा विश्व कप 2022 में एक नया विश्व कप रिकॉर्ड बनाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस क्लब के 17 खिलाड़ी आठ अलग-अलग देश की टीमों के लिए इस विश्व कप में खेलेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

20 नवंबर को रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ ही फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो जाएगा। फुटबॉल क्लब और जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने कतर में फीफा विश्व कप 2022 के लिए 17 खिलाड़ी देने का नया विश्व कप रिकॉर्ड बनाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 17 खिलाड़ी आठ अलग-अलग देश की टीमों के लिए इस विश्व कप में खेलेंगे। इसी के साथ बवेरियन क्लब ने टीम मैनचेस्टर सिटी (2018) और दक्षिण कोरियाई सोल आर्मी FC (1954) को पछाड़ दिया है। बता दें, दोनों क्लब ने उस समय 16 खिलाड़ियों को फीफा के लिए भेजा था।

Published: undefined

आपको बता दें, मैनचेस्टर सिटी ने इस साल भी वहीं नंबर यानी 16 खिलाड़ियों को फीफा विश्वकप के लिए भेजा है। वहीं दूसरे फुटबॉल क्लब की बात करें तो.. स्पेनिश दिग्गज एफसी बार्सिलोना के बाद अल-साद एससी (कतर / 15), मैनचेस्टर यूनाइटेड (14), रियल (13), चेल्सी, अल-हिलाल सऊदी एफसी (दोनों 12) और पीएसजी, जुवेंटस, टोटेनहम, एटलेटिको, अजाक्स और डार्टमंड के सभी 11 खिलाड़ी इस बार अलग अलग देख के लिए विश्व कप खेल रहे हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बायर्न के 7 खिलाड़ी जर्मनी के लिए, 4 फ्रांस के लिए और एक कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया, नीदरलैंड, कैमरून और सेनेगल के लिए खेल रहे हैं। आपको बता दें, कीपर मैनुअल नेउर, जोशुआ किमिच, थॉमस मुलर, लियोन गोर्त्जका, सर्ज ग्नब्री, लेरॉय साने और जमाल मुसियाला जर्मन टीम में बायर्न ब्लॉक में शामिल हो गए। वहीं बेंजामिन पावर्ड, दयोट उपामेकानो, लुकास हर्नांडेज और किंग्सले कोमन डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के लिए खेलते नजर आएंगे।

Published: undefined

बायर्न म्यूनिख क्या है?

बायर्न म्यूनिख एक फुटबॉल क्लब है जो म्यूनिख, बवरिअ में स्थित है। ये जर्मन स्पोर्ट्स क्लब है। यह क्लब रिकॉर्ड 23 राष्ट्रीय खिताब और 16 राष्ट्रीय कप जीत चुके हैं। ये क्लब जर्मनी में सबसे सफल फुटबॉल क्लब बुन्देस्लिग, जर्मन फुटबॉल लीग प्रणाली के शीर्ष स्तर में खेलता है और जो अपने पेशेवर फुटबॉल टीम के लिए जाना जाता है। एफसी बायर्न फ्रांज जॉन के नेतृत्व में ग्यारह फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा 1900 में स्थापित किया गया था। बायर्न म्यूनिख जर्मनी में सबसे बड़ा खेल क्लब और दुनिया में चौथी सबसे बड़ी फुटबॉल क्लब है।

Published: undefined

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 64 मैच खेले जाएंगे

20 नवंबर को रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 32 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुपों में बांटा गया है। 20 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 14 दिन में कुल 48 ग्रुप मैच खेले जाएंगे। यहां हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी। ये नॉक आउट मुकाबले 3 दिसंबर से शुरू होंगे। इसके बाद क्वार्टर फाइनल से फाइनल तक की राह तय होगी। फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इस पूरे वर्ल्ड कप में कुल 64 मैच खेले जाएंगे।

Published: undefined

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप

ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined