खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: द हंड्रेड में IPL टीमों को हिस्सेदारी दे सकता है ECB और बायो बबल से निकलेंगे अय्यर

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) कथित तौर पर द हंड्रेड टूर्नामेंट में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजीयिों को हिस्सेदारी की पेशकश कर सकता है और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार बायो बबल से बाहर निकल जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चेन्नई अपना अभ्यास शिविर चेन्नई से मुंबई में शिफ्ट करेगा

आईपीएल फ्रेंचाइजी-चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन की तैयारियों को जारी रखने के लिए गुरुवार को मुंबई पहुंचेगी। फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा है कि चेन्नई की टीम मुम्बई में अभ्यास शिविर आयोजित करेगी, जो एक महीने की होगी। सीएसके ने अपने प्री-सीजन कैंप की शुरूआत 8 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई अन्य उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ की थी। सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, खिलाड़ियों को लगा कि पखवाड़े भर का कैंप बहुत फायदेमंद रहा है। हमने चार या पांच दिन खुले नेट में भी अभ्यास किया है।

Published: undefined

फोटो: IANS

कंधे की चोट के बाद बायो बबल से निकलेंगे अय्यर

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस कारण वह अब इस सीरीज के लिए तैयार बायो बबल से बाहर निकल जाएंगे। बीसीसीआई के प्रवक्ता ने गुरुवार को मीडिया से कहा, "अय्यर शेष दो वनडे मैचों में नहीं खेल सकेंगे। और अब वह इस सीरीज के लिए तैयार बायो बबल से बाहर निकल जाएंगे।" अय्यर को बीते दिनों पुणे में इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी। क्रिकेट प्रेमियों ने अय्यर की चोट को लेकर दुख जाहिर किया है। ट्विटर पर अय्यर को लेकर संवेदना से जुड़े संदेश दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर अय्यर ने भी ट्वीट कर अपने फैंस का धन्यवाद दिया। अय्यर ने ट्वीटर पर लिखा, "मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं और प्यार और समर्थन के सभी संदेशों से अभिभूत हो गया हूं। हर किसी का तहे दिल से धन्यवाद। आप जानते हैं कि वे क्या कहते हैं, जितना बड़ा झटका, उतनी ही मजबूत वापसी मैं करूंगा। रेड हार्ट जल्द ही वापसी करुंगा।

Published: undefined

फोटो: IANS

ईसीबी द हंड्रेड में आईपीएल टीमों को हिस्सेदारी दे सकता है!

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) कथित तौर पर द हंड्रेड टूर्नामेंट में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजीयिों को हिस्सेदारी की पेशकश कर सकता है। आगामी टूर्नामेंट जो 100 गेंद के फॉरमेंट में खेला जाएगा। ईसीबी ने प्रतियोगिता के लिए भारत के स्टार खिलाड़ियों को लुभाने के लिए यह पेशकश करने का फैसला किया है। द टेलीग्राफ के अनुसार, ईसीबी टूर्नामेंट में प्रदर्शित होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (इउउक) को एशियाई टेलीविजन अधिकारों में हिस्सेदारी देने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने हुए डे-नाइट टेस्ट के लिए भारत पहुंचे ईसीबी के चेयरमैन इयान वाटमोर और मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन की बीसीसीआई अधिकारियों से बातचीत हुई थी। यह भी बताया गया है कि भारतीय खिलाड़ियों को महिलाओं के द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा और पुरुषों के लिए अगले साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। अधिकारियों के बीच आगे की बैठक की योजना है और यह बैठक इस साल गर्मियों में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान हो सकती है। द हंड्रेड का आयोजन मूल रूप से 2020 में होने वाला था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले इस साल 21 जुलाई को ओवल में इस टूर्नामेंट शुरू होना था।

Published: undefined

फोटो: IANS

कोरोना की चिंता के बीच ओलंपिक मशाल रिले की शुरुआत

कोरोना वायरस की चिंता के बीच जापान के फुकुशिमा प्रांत से गुरुवार को इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले की शुरुआत की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मशाल रिले 121 दिनों तक चलेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन सादगी से किया गया जिसमें फुकुशिमा के निवासियों के ग्रुप में अपनी प्रस्तुति दी। इस समारोह में कोरोना के बचाव के कारण आम जनता को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी। 2011 महिला विश्व कप विजेता टीम की सदस्य एजुसा इवाशिमिजु ने मशाल को लिया और 14 अन्य टीम के सदस्य तथा कोच नोरिओ सासाकी के साथ जे विलेज नेशनल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर से रिले की शुरूआत की। टोक्यो 2020 आयोजन समिति की अध्यक्ष सेइको होशिमोतो ने कहा, "पिछले साल जब पूरी दुनिया कठिन समय से गुजर रही थी, ऐसे में ओलंपिक ज्योति शांत से ही सही लेकिन मजबूती से जल रही थी।" उन्होंने कहा, "मशाल से जापानी लोगों को उम्मीद मिलेगी और मैं पूरी दुनिया में शांति की प्रार्थना करती हूं।" ओलंपिक मशाल जापान के सभी 47 प्रांतों में जाएगी और 23 जुलाई को ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले अपनी यात्रा खत्म कर लेगी।

Published: undefined

फोटो: IANS

अगले साल वेस्टइंडीज दौरे पर ENG की टीम ज्यादा मुकाबले खेलेगी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अगले साल होने वाले सीरीज में कुछ और मैच खेलने का फैसला किया है। अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी और उस दौरान जो तय शेड्यूल था उसमें कुछ और मैच भी जोड़े गए हैं। अब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जनवरी 2022 में तीन की बजाय पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं इंग्लैंड की टीम दोबारा मार्च में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी और उस दौरान दो की बजाय तीन टेस्ट मुकाबले खेलेगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रेसिडेंट ने ज्यादा मैचों को लेकर खुशी जताई है और कहा है कि इससे टूरिज्म को भी फायदा होगा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined