अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की सालाना आय पर कोई असर नहीं पड़ा है। आयकर विभाग के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राज्य में सर्वाधिक कर भुगतान करने वाले व्यक्ति बने हुए हैं।
आयकर विभाग ने पुष्टि की है कि धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद 2022-23 में सर्वाधिक कर भुगतान करने वाले व्यक्ति हैं।
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को संन्यास लिया था लेकिन इसका उनकी आय पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। साल 2022-23 में उनकी आय पिछले वर्ष की उनकी आय के बराबर है जैसा आयकर विभाग को उनके अग्रिम कर भुगतान से पता चलता है।
Published: undefined
धोनी ने इस वर्ष 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए आयकर विभाग को कुल 38 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भुगतान किया है। पिछले साल भी उन्होंने इतनी ही राशि अग्रिम कर के रूप में भुगतान की थी। साल 2020-21 में धोनी ने 30 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भुगतान किया था। आयकर विभाग में सूत्रों के अनुसार, धोनी इस वर्ष भी राज्य में सर्वाधिक कर भुगतान करने वाले व्यक्ति हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार धोनी द्वारा जमा कराये गए 38 करोड़ रुपये के अग्रिम कर के अनुसार उनकी आय करीब 130 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है।
Published: undefined
2019-20 में उन्होंने 28 करोड़ का अग्रिम कर भुगतान किया था। 2018-2019 में भी उन्होंने इतनी ही राशि का भुगतान किया था। इससे पहले धोनी ने 2017-18 में 12.17 करोड़ रुपये और 2016-17 में 10.93 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
क्रिकेटर ने कई कंपनियों में निवेश किया है और उनके पास रांची में 43 एकड़ की फार्म जमीन है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined