दिल्ली-बैंगलोर में टक्कर आज, प्लेऑफ के लिए ‘नॉकआउट’जैसा होगा ये मैच
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 55वां मैच आज अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी नेअब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें उसे 7 में जीत मिली है वहीं 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 14 अंक लेकर आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है जबकि दिल्ली ने 13 मैचों में 7 में जीत दर्ज कर 14 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी। इससे पहले लीग मैच में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में दिल्ली ने बैंगलोर को 59 रन से हराया था। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच ‘नॉकआउट’ जैसा है।
Published: undefined
IPL 13: औरेंज कैप राहुल के पास, पर्पल कैप बुमराह के पास
किंग्स इलेवन पंजाब का आईपीएल-13 में सफर निश्चित रूप से खत्म हो गया है लेकिन उसके कप्तान लोकेश राहुल अभी भी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए औरेंज कैप भी उन्हीं के पास है। वहीं मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं। उनके नाम पर्पल कैप है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में राहुल ने 29 रन बनाए थे और इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट का अंत 14 मैचों में 670 रनों के साथ किया। चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया हालांकि चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। राहुल के बाद दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन का नंबर है जिनके नाम 13 मैचों में 471 रन हैं। तीसरे नंबर पर चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस हैं जिन्होंने 13 मैचों में 449 रन बनाए हैं।
Published: undefined
पीवी सिंधु ने फैन्स को दिया झटका! बोलीं 'आई रिटायर'
मौजूदा बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने सोमवार को उस समय खेल प्रेमियों को चौंका दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, 'आई रिटायर'। उनके इस शब्द के बाद ऐसा लग रहा था कि उन्होंने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया है। लेकिन सिंधु ने बाद में कहा कि यह संन्यास उस डर और नेगेटिव सोच से है जिससे वह पिछले काफी समय से परेशान हैं और अब वह इससे छुटकारा पाना चाहती हैं। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ट्विटर पर लिखा, "डेनमार्क ओपन आखिरी टूर्नामेंट था। आई रिटायर (मैं संन्यास लेती हूं)।" उन्होंने आगे कहा, " मैं काफी दिनों से सोच रही थी कि मैं अपने विचारों को साफ तौर से रखूं। मैं इस बात को स्वीकार करती हूं कि मैं इससे काफी वक्त से जूझ रही हूं। आप जानते हैं कि मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, इसलिए मैं आज ये संदेश लिखकर बता रही हूं कि अब मैं और ज्यादा इसका सामना नहीं कर सकती।"
Published: undefined
विमेंस T20 चैलेंज के लिए ट्विटर इंडिया ने लॉन्च किए नए इमोजी
ट्विटर इंडिया और बीसीसीआई ने सोमवार को जियो विमेंस टी20 चैलेंज के लिए कुछ नए कस्टम इमोजी लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया। यह टूर्नामेंट 4 से 9 नवम्बर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में तीन टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के तहत चार मैच होंगे और इन मैचों में सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी टीमें हिस्सा लेंगी, जिनकी कमान क्रमश: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज के हाथों में है। ट्विटर ने कहा है कि यह पहला मौका है जब महिलाओं से जुड़े किसी लोग को खास तौर पर तैयार इमोजी मिले हैं।
Published: undefined
करनी सिंह शूटिंग रेज में एक एथलीट कोरोना से संक्रमित
दिल्ली के डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में एक एथलीट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ये जानकारी दी है और कहा है कि इससे प्रशिक्षण शिविर में कोई बाधा नहीं पैदा होगी। दो महीने का प्रशिक्षण शिविर 15 अक्टूबर से शुरू हुआ और 14 दिसंबर तक चलेगा। शिविर में 32 निशानेबाज (18 पुरुष, 14 महिलाएं), 8 कोच, 3 विदेशी कोच और दो सहायक कर्मचारी शामिल हैं। साई ने एक बयान में कहा, 10 मीटर रेंज में डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में एक एथलीट कोरोनोवायरस से संक्रमित पाया गया है। इस बार में एथलीट के कोच को सूचित कर दिया गया है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined