खेल

खेल की खबरें: AUS ओपन में गत चैंपियन नाओमी ओसाका हुईं उलटफेर का शिकार और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हरभजन सिंह

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 में शुक्रवार को गत विजेता नाओमी ओसाका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शुक्रवार को हरभजन सिंह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

Australian Open: गत चैंपियन नाओमी ओसाका तीसरे दौर में 60वीं रैंक वाली खिलाड़ी से हारीं

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 में शुक्रवार को गत विजेता नाओमी ओसाका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। महिलाओं के एकल स्पर्धा के इस मुकाबले में जापान की स्टार खिलाड़ी को तीसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा के हाथों 4-6, 6-3, 7-6 (10-5) से हार का सामना करना पड़ा। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने पहला सेट अपने नाम किया लेकिन उसके बाद दुनिया की 60वीं रैंक वाली अनिसिमोवा ने जोरदार वापसी की और लगातार दो सेट जीतकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारनटीन

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शुक्रवार को हरभजन सिंह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी, वह इस वक्त अपने घर पर ही क्वारनटीन हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, मुझमें हल्के लक्षम हैं। मैंने खुद को अपने घर पर ही क्वारनटीन कर लिया है, मैं सभी सावधानी बरत रहा हूं। पूर्व क्रिकेटर ने अपील है करते हुए कहा कि जो भी उनके सम्पर्क में आए हैं, वह तुरंत अपना टेस्ट करवा लें और अपना ख्याल रखें। हरभजन सिंह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बने रहे। पंजाब में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि हरभजन सिंह राजनीति में आ सकते हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलियन ओपन : किर्गियोस को हराकर तीसरे दौर में पहुंचे मेदवेदेव

वल्र्ड नंबर 2 रूस के डेनियल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में निक किर्गियोस को 7-6 (1 ), 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए। लगभग तीन घंटे तक चले मैच में, मेदवेदेव (जो अपनी पिछली दो मुकाबलों में किर्गियोस से हार गए थे) ने शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल की। उनका अगला मुकाबला डचमैन बॉटिक वैन डे जैंड्सचुल्प के साथ तीसरे दौर में होगा। जैंड्सचुल्प ने दुनिया के 57वें नंबर के फ्रेंचमैन रिचर्ड गैस्केट के खिलाफ 4-6, 6-4, 4-0 से जीत दर्ज की थी।

इसके अलावा, फ्रेंचमैन गेल मोनफिल्स की 2022 सीजन की बेहतरीन शुरुआत शुक्रवार को भी जारी रही, क्योंकि उन्होंने सीजन का अपना सातवां सीधा सेट मैच, 7-6 (4), 6-1, 6-3 से जीतकर चौथे दौर के लिए आगे बढ़ गए। मोनफिल्स अपने 10वें बड़े क्वार्टरफाइनल में 23 जनवरी को गैर वरीयता प्राप्त सर्ब मिओमिर केकमानोविक के खिलाफ भिड़ेंगे। एटीपीटूर ने मेदवेदेव के हवाले से कहा, "मैं यह मैच जीतने आया था और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा करने में कामयाब रहा।"

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

मुंबई सिटी एफसी ने आईएसएल के लिए मौरिसियो से किया अनुबंध

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की ओर से मुंबई सिटी एफसी ने शुक्रवार कोल ब्राजील के फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो के साथ अनुबंध करने की घोषणा की। 30 वर्षीय फॉरवर्ड प्लेयर 31 मई तक मुंबई सिटी एफसी की तरफ से खेलेंगे। मौरिसियो ने एक विज्ञप्ति में कहा, "जब आप मुंबई सिटी जैसे क्लब से जुड़ते हैं तो आपसे काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें की जाती है। मैं आने वाली चुनौती के लिए तैयार हूं और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लगातार अभ्यास कर रहा हूं।" वह इससे पहले 2020-21 में ओडिशा एफसी की तरफ से आईएसएल में खेल चुके हैं।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

'पहले एशेज टेस्ट में शतक लगाना मेरे लिए बेहतरीन पल था'

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ब्रिस्बेन में पहले एशेज टेस्ट में शतक तक पहुंचने को बेहतरीन क्षण बताया है। हेड ने सिर्फ 148 गेंदों में 152 रनों की तूफानी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए थे। उनकी शानदार पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से जीतने में मदद मिली थी और 4-0 से एशेज जीत के लिए आधार तैयार किया। हेड ने सेन एसए ब्रेकफास्ट शो में कहा, "मैंने मिशेल स्टार्क कहा यह क्या हो रहा है, मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मैं शतक तक पहुंच जाऊंगा।"

हेड ने कहा, "विकेट में थोड़ा उछाल था और यहां खेलना मुश्किल था लेकिन मैं भाग्यशाली था कि दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी के साथ देर तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला। वहीं, शतक तक पहुंचने के लिए मैं उत्सुक था और यह एक बेहतरीन क्षण था। मैं यकीन नहीं कर पा रहा था कि क्या हो रहा है।" हेड कोरोना संक्रमित होने कारण चौथे टेस्ट से चूक गए थे, इसके बावजूद उन्होंने 86.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 59.5 की औसत से 357 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार से नवाजा गया। इसमे दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined