खेल

CWC 2023: भारत-पाक मैच से पहले जोश हाई! टीम इंडिया के लिए कहीं हवन तो कहीं पूजा, अहमदाबाद में मैच देखने उमड़े फैंस

अहमदाबाद के क्रिकेट अस्टेडियम के बाहर अभी से टीम इंडिया के फैंस उमड़ने लगे हैं। यहां पहुंचे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हाथों में तिरंगा लिए फैंस 'इंडिया जीतेगा' का नारे लगाते देखे गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबाला खेला जाएगा। मैच को लेकर टीम इंडिया के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस का जोश हाई है। देशभर में टीम इंडिया की जीत के लिए अभी से दुआएं शुरू हो गई हैं। भारतीय टीम की जीत के लिए कहीं हवन किया जा रहा है तो कहीं पूजा की जा रही है। भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले प्रशंसकों ने पटना में भारत की जीत के लिए हवन किया। भारतीय टीम की जीत के लिए कानपुर में संकट मोचन धाम मंदिर में भी हवन किया गया।

Published: 14 Oct 2023, 12:06 PM IST

शिव नगरी काशी में भी टीम इंडिया के लिए दुवाओं का दौरा जारी है। भारत-पाक मैच से पहले प्रशंसकों ने वाराणसी में भारत की जीत के लिए गंगा आरती की।

Published: 14 Oct 2023, 12:06 PM IST

भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा की गई।

Published: 14 Oct 2023, 12:06 PM IST

अहमदाबाद के क्रिकेट अस्टेडियम के बाहर अभी से टीम इंडिया के फैंस उमड़ने लगे हैं। यहां पहुंचे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हाथों में तिरंगा लिए फैंस 'इंडिया जीतेगा' का नारे लगाते देखे गए। एक फैंस ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। 2011 में मुझे मैच के टिकट नहीं मिले थे लेकिन आज मैं इस मैच के लिए यहां आया हूं।

Published: 14 Oct 2023, 12:06 PM IST

एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "हम भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए नागपुर से यहां आए हैं। आज के मैच के हीरो विराट कोहली होंगे।"

Published: 14 Oct 2023, 12:06 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को देखने के लिए कई बड़े सेलिब्रिटी भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। मैच देखने के लिए गायक अरिजीत सिंह अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इनके अलावा विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुंच गई हैं।

Published: 14 Oct 2023, 12:06 PM IST

मैच से पहले अहमदाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उप पुलिस आयुक्त-नियंत्रण कक्ष कोमल व्यास ने बताया, "मैच हाई वोल्टेज वाला है। अहमदाबाद पुलिस इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस हर जगह की लाइव निगरानी कर रही है। फैन्स को कोई असुविधा ना हो इसके लिए ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है। स्टेडियम के आस पास विषेश निगरानी रखी जा रही है।"

Published: 14 Oct 2023, 12:06 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Oct 2023, 12:06 PM IST