खेल

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार, गंभीर हालत में पंत अस्पताल में भर्ती, दिल्ली से लौट रहे थे रुड़की

डॉक्‍टरों के अनुसार, ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। सक्षम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। वहां, उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादस उस समय हुआ जब पंत दिल्‍ली से अपने घर रुड़की लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें दिल्‍ली रेफर किया गया है।

Published: undefined

डॉक्‍टरों के अनुसार, ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है। सक्षम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। वहां, उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

Published: undefined

प्रत्‍यक्षदशिर्यों के अनुसार, ऋषभ पंत की कार रेलिंग से जा टकराई। इसके बाद कार में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया गया। हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ऋषभ पंत कार से दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। रुड़की में ऋषभ पंत का घर है। नारसन कस्बे में उनकी कार बेकाबू होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined