भारत का 2023-24 में घरेलू सत्र 28 जून को दिलीप ट्रॉफी से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की। बीसीसीआई ने बताया कि सत्र में कुल 1846 मैच होंगे जो जून 2023 के आखिरी सप्ताह से मार्च 2024 तक खेले जाएंगे।
Published: undefined
प्रतिष्ठित दिलीप ट्रॉफी का समापन 16 जुलाई 2023 को होगा जिसके बाद प्रो देवधर ट्रॉफी 24 जुलाई से तीन अगस्त तक खेली जायेगी। दोनों टूर्नामेंट छह जोन- सेंट्रल, दक्षिण, उत्तर, पूर्व , पश्चिम और पूर्वोत्तर के बीच खेले जाएंगे।
दूसरी तरफ ईरानी कप सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच एक अक्टूबर, 2023 से खेला जाएगा।
इन तीन टूर्नामेंटों के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले होंगे। मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से छह नवम्बर तक खेली जायेगी जबकि विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवम्बर से 15 दिसंबर तक खेली जायेगी। दोनों सफेद बॉल टूर्नामेंटों में 38 टीमें होंगी जिन्हें सात-सात के दो ग्रुपों और आठ-आठ के तीन ग्रुपों में बांटा जाएगा।
Published: undefined
घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी-रणजी ट्रॉफी- पांच जनवरी 2024 से शुरू होगी और 14 मार्च तक चलेगी।
38 टीमों को पांच ग्रुपों में बांटा जाएगा जहां चार एलीट ग्रुपों में आठ-आठ टीमें होंगी जबकि प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी। एलीट ग्रुप में टीमें सात-सात लीग मैच खेलेंगी और हर ग्रुप से दो टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। प्लेट ग्रुप में छह टीमें पांच लीग मैच खेलेंगी और टॉप चार सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
Published: undefined
इस बीच महिला घरेलू क्रिकेट सत्र 19 अक्टूबर से सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी से शुरू होगा जो नौ नवम्बर तक चलेगा। इसके बाद सीनियर महिला अंतर-जोनल ट्रॉफी होगी जो 24 नवम्बर से चार दिसंबर तक खेली जायेगी।
वर्ष 2024 सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी के साथ शुरू होगा जो चार जनवरी से खेला जाएगा जबकि फाइनल 26 जनवरी को होगा।
Published: undefined
भारत का घरेलू सत्र 2023-24 (अहम टूर्नामेंट)
दिलीप ट्रॉफी: 28 जून, 2023 से 16 जुलाई, 2023 तक
प्रो देवधर ट्रॉफी: 24 जुलाई, 2023 से 03 अगस्त, 2023 तक खेली जाएगी (6 जोन - मध्य, दक्षिण, उत्तर, पूर्व, पश्चिम और उत्तर-पूर्व)
ईरानी ट्रॉफी: सौराष्ट्र बनाम शेष भारत 01 अक्टूबर, 2023 को शुरू होगा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 16 अक्टूबर से 6 नवंबर
विजय हजारे ट्रॉफी: 23 नवंबर से 15 दिसंबर
रणजी ट्रॉफी: 05 जनवरी, 2024 से शुरू होकर 14 मार्च, 2024 तक चलेगा
सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी:19 अक्टूबर से 9 नवंबर
सीनियर महिला इंटर जोनल ट्रॉफी: 25 नवंबर से 4 दिसंबर
सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी: 4 जनवरी, 2024 से 26 जनवरी, 2024
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined