आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया अब अपने वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी में लग गयी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 इंटरनेशनल, 3 वन-डे इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई शुक्रवार को टीम का ऐलान करेगा। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान इस तरह की भी खबरें सामने आई थीं कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए कोहली और रोहित समेत कई बड़े खिलाडियों की जगह बोर्ड युवा खिलाड़ियों को मौका देगा। आइए जानते हैं कि कौन हो सकते हैं वे 5 युवा खिलाड़ी, जिनको टीम इंडिया में मिल सकती है जगह।
Published: undefined
ऋषभ पंत
Published: undefined
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरों के बीच उनके इस दौरे पर जाने को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है। ऐसे में धोनी के सबसे बेहतरीन सब्स्टिट्यूट माने जाने वाले ऋषभ पंत को टीम में जगह मिल सकती है। महेंद्र सिंह की अनुपस्थिति में ऋषभ को विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी दोनों ही के लिए टीम में चुना जा सकता है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान शिखर धवन के बाहर होने पर टीम प्रबंधन ने ऋषभ पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें मौका दिया था।
Published: undefined
मयंक अग्रवाल
Published: undefined
वन-डे मैचों में जीरो एक्सपीरिएंस होने के बावजूद टीम प्रबंधन ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान मयंक पर भरोसा जताया था। विजय शंकर के चोटिल होने के बाद टीम में मयंक को जगह दी गयी थी। हालांकि मयंक को वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम प्रबंधन इस युवा खिलाड़ी को फिर से मौका दे सकता है।
Published: undefined
पृथ्वी शॉ
Published: undefined
सचिन की तकनीक और सहवाग जैसे आत्मविश्वास से भरपूर 19 साल के इस युवा ओपनर ने टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम योगदान दिया था। महज 18 साल की उम्र में राजकोट में पहला टेस्ट खेलते हुए शॉ ने 134 रनों की पारी खेली थी। पृथ्वी शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। पृथ्वी से पहले सबसे कम उम्र में शतक सचिन तेंदुलकर ने ही लगया है। इस सीरीज में पृथ्वी को टीम में जगह दी जा सकती है।
Published: undefined
श्रेयस अय्यर
Published: undefined
आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी में अपना जलवा बिखेर चुके अय्यर ने अभी तक 6 वनडे और 6 टी-20 मैच खेले है। आईपीएल में अय्यर को सबसे युवा कप्तान के रूप में भी देखा गया था। इन दिनों अय्यर भारत A की ओर वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर अय्यर नंबर 4 पर खेलने आ सकते हैं।
Published: undefined
नवदीप सैनी
Published: undefined
आईपीएल में कप्तान कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन खेल से लोगों को अवगत कराया था। बॉलिंग की रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया। दुबले-पतले लेकिन लंबे नवदीप सैनी के खेल से टीम मैनेजमेंट इतना प्रभावित हुआ कि उन्हें वर्ल्ड कप में रिजर्व गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया। शुक्रवार को टीम प्रबंधन नवदीप को टीम में चुन सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined