BCCI एजीएम में आईपीएल में 10 टीमों को मिली मंजूरी
बीसीसीआई ने अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में दो अतिरिक्त टीमों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की जनरल बॉडी ने एजीएम में राज्य संघों की सहमति के बाद यह फैसला लिया। अब आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। अभी तक सिर्फ आठ टीमें ही आईपीएल में खेलती थीं। यह दो टीमें कहां से होंगी इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया में बीते कुछ दिनों से चली आ रही खबरों के मुताबिक एक टीम अहमदाबाद की हो सकती है। अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम-सरदार वल्लभ भाई पटेल मोटेरा स्टेडियम भी है। इस स्टेडियम में 110,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
रहाणे शांत, लेकिन बतौर कप्तान आक्रामक :सचिन
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे शांत स्वभाव के हैं और उनके इस स्वभाव से उनकी कमजोरी उजागर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि रहाणे भी कप्तान कोहली की तरह ही बतौर कप्तान आक्रामक होते हैं। 32 वर्षीय रहाणे नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे क्योंकि कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आए हैं। रहाणे का कप्तान के रूप में शतप्रतिशत रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने अब तक दो टेस्ट मैचों की भारत की कप्तानी की है और दोनों में भारत ने जीत दर्ज की है। ये दोनों मैच उन्होंने 2017 में धर्मशाला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जीता था।
ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 में खेलेंगे सेरेना, फेडरर और जोकोविच
टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की पुष्टि की है। इन दोनों दिग्गजों के अलावा विश्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्लेगट बार्टी और आठ बार के आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी आठ से 21 फरवरी तक होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम में खेलेंगे। फेडरर का आस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेना तय नहीं लग रहा था क्योंकि घुटनों की दो राउंड की सर्जरी के बाद फिट होने के लिए उन्हें समय चाहिए था। लेकिन स्विटजरलैंड के खिलाड़ी ने दुबई में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वो उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो मेलबर्न पार्क आएंगे। आठ बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सेरेना के पास टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने और मारग्रेट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।
एनबीए में खेलने वाले पहले भारतीय सतनाम डोपिंग के चलते प्रतिबंधित
नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) में खेलने वाले भारत के पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भामारा पर डोपिंग के कारण दो साल का बैन लगा है। सतनाम को 2015 में एनबीए ड्राफ्ट में चुना गया था। वह बास्केटबॉल की सबसे बड़ी लीग में चुने जाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे। हिगेनेमाइन बीट-2-एगोनिस्ट के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद सतनाम पर भारतीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की अनुशासन समिति ने दो साल का बैन लगा दिया है। नाडा ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "सतनाम सिंह भामारा, बास्केटबाल खिलाड़ी हिगेनामाइन बीट-2-एगोनिस्ट के सेवन के दोषी पाए गए हैं। डोपिंग रोधी अनुशासन समिति ने उन पर दो साल का बैन लगाया है।"NBA को मिला सुयश मेहता के रूप में पहला भारतीय मूल का रैफरी
NBA को मिला सुयश मेहता के रूप में पहला भारतीय मूल का रैफरी
अमेरिका में एनबीए को सुयश मेहता के रूप में अपना पहला भारतीय मूल का रैफरी मिला है। लीग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मेहता उन तीन रैफरियों में से हैं जिन्हें फुल-टाइम एनबीए स्टाफ अधिकारी के रूप में प्रमोट किया गया है। उनके अलावा साइमन जेल्कस और एंडी नैगी भी शामिल हैं। मैरीलैंड, बाल्टीमोर के रहने वाले मेहता को मंगलवार को जारी 2020-21 सीजन के रोस्टर में शामिल किया गया। मेहता ने जी-लीग में पांच सीजनों में हिस्सा लिया है। 2019-20 के एनबीए सीजन में उन्होंने 13 मैचों में नॉन स्टाफ अधिकारी के रूप में काम किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined