पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के उस बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें क्लार्क ने कहा था कि उनके देश के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली पर स्लेजिंग करने से डरते हैं। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, "अगर आपकी किसी भी भारतीय खिलाड़ी के साथ दोस्ती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको आईपीएल में खेलने के लिए अनुबंध मिल जाएगा।"
Published: undefined
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि उनके देश को इस साल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप आयोजन करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, भले ही इसके लिए टीमों को एक महीने पहले चार्टर्ड फ्लाइट में लाना पड़े और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण कराना पड़े। कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों की जान गई है और कई देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस घातक बीमारी के कारण टी20 विश्व कप पर भी संशय के बादल छा गए हैं, जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है।
Published: undefined
इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब केंट ने कोरोनावायरस संकट के बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के साथ करार को रद्द कर दिया है। हेनरी अब चैंपियनशिप 2020 के पहले सात मैचों में क्लब के लिए नहीं खेल पाएंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण इंग्लैंड में सभी तरह के क्रिकेट आयोजन को 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसी के कारण क्लब को यह फैसला लेना पड़ा है। हेनरी ने 2018 में क्लब के लिए 11 मैचों में 75 विकेट लिए थे।
Published: undefined
दुनिया की सबसे लोकप्रिय साइकिल रेस अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू नहीं हो पाएगी। तीन हफ्ते तक चलने वाली यह रेस हालांकि अब भी इस साल आयोजित की जा सकती है। फ्रांस के समाचार पत्रों ने मंगलवार को कहा कि यह प्रतियोगिता अगस्त में शुरू हो सकती है। Equipe और Le Parisien दोनों ने कहा कि टूर डि फ्रांस के आयोजक इसे अब 29 अगस्त से 20 सितंबर तक करा सकते हैं। नए कार्यक्रम के अनुसार टूर डि फ्रांस उस समय खत्म होगा, जब नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरू होगा।
Published: undefined
कोरोनावायरस महामारी के कारण ईरान में सभी तरह की खेल गतिविधियों का स्थगन 20 मई तक जारी रहेगा। ईरान में कोविड-19 से अब तक 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक न्यूज एजेंसी आईआरएनए के अनुसार, यह घोषणा मंगलवार को कोरोनावायरस से निपटने की रणनीति बनाने और लागू कराने वाले राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा की गई। फरवरी के मध्य में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद ईरान के खेल मंत्रालय ने देश में सभी तरह की खेल गतिविधियों को 18 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined