खेल

खेल की खबरें: पैरालंपिक खेल गांव के अंदर 2 कोरोना मामलों की पुष्टि और ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने अभ्यास की चुनौतियां

टोक्यो पैरालंपिक खेलों की आयोजन समिति ने शनिवार को एथलीटों के गांव में कोविड-19 के पहले दो मामलों के सामने आने की पुष्टि की है। उद्घाटन समारोह में दो दिनों का समय रह गया है और आयोजन समिति ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में कुल 15 नए मामले सामने आए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

महिला क्रिकेट : ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने अभ्यास की चुनौतियां

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग कोविड-19 के व्यवधान की संभावनाओं के बारे में सत्र के पहले हिस्से में ज्यादा नहीं सोच रही हैं और उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ अगले माह होने वाली सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। वेबसाइट क्रिकेइंफो के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स में लॉकडाउन है। सिडनी में अक्टूबर में इसी तरह रहने की उम्मीद है। कैनबरा, मेलबर्न और डारविन अभी बंद हैं, जिसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दुविधा में डाल दिया है। पहले तो यह पक्का करना है कि टीम अच्छी तरह से तैयारी करे और उसके बाद मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेले।

न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के खिलाड़ियों को दूसरे राज्य में प्रवेश करने के लिए इस माह के खत्म होने से पहले क्वारंटीन में जाना होगा, जिससे की पहले वनडे के लिए टीम एकसाथ हो सके। यह मैच 19 सितंबर को सिडनी में होना है। तीन मैचों की टी20 सीरीज अक्टूबर के शुरूआत में खेली जाएगी।

यहां तक की मेलबर्न में होने वाला दूसरा और तीसरा वनडे भी रोडब्लॉक्स की परेशानी से जूझ सकते हैं, क्योंकि इसके बाद पर्थ में डे नाइट टेस्ट 30 सितंबर से खेला जाएगा। साथ ही बायो सिक्योर रणनीति सरकार की छूट में मददगार साबित हो सकती हैं। टीमों को वैक्सीनेटिड भी होना होगा क्योंकि न्यू साउथ वेल्स से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए वैक्सीनेटिड होना जरूरी है।

ऑस्ट्रेलिया की रणनीति थी कि वह डरविन और ब्रिसबेन में ट्रेनिंग कैंप लगाएगी, लेकिन कोविड आउटब्रेक और बॉर्डर बंद होने के कारण ऐसा नहीं हो सका और टीम की खिलाड़ी अप्रैल में न्यूजीलैंड दौरे के बाद से ही नहीं मिली हैं, जो भी काम है वह जूम पर बातचीत से ही हो रहा है।

लेनिंग ने कहा कि, "अभी कुछ नहीं पता है, हम लंबे समय से मिले नहीं है, अभ्यास नहीं किया है, लेकिन सच कहूं तो हमने इस बारे में बात की है। इस समय अभ्यास सही नहीं है। आपको अपने अनुभव पर फैसला लेना होगा और खुद पर विश्वास करना होगा। यह मुश्किल है लेकिन अभी तक हमने इसका डटकर सामना किया है और इस सीरीज में कुछ अलग नहीं है। जो भी तैयारी हम करेंगे वह काफी होगी।"

भारतीय टीम जब इस माह के अंत यहां पहुंचेगी तो उन्हें दो सप्ताह तक क्वारंटीन रहना होगा। भारतीय टीम की पांच खिलाड़ी द हंड्रेड में खेली, जिससे उन्हें अच्छा अभ्यास भी मिला। इनमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, जेमिमाह रोड्रिग्वेस, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा शामिल हैं।

Published: undefined

हम राशिद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे हैं : फ्रेंचाइजी कप्तान

द हेंड्रेड की फ्रेंचाइजी टीम-ट्रेंट रॉकेट्स ने कहा है कि वह अपने देश में मुश्किल हालात में रह रहे परिवार की चिंता कर रहे अफगानिस्तान के अपने लेग स्पिनर रहीद खान को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा है। फ्रेंचाइजी को लगता है कि राशिद तालिबान के कब्जे के बीच अपने देश में अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं औ्र इसी कारण टूर्नामेंट के दौरान उनका नियमित चुलबुला स्वभाव नहीं दिखाई दे रहा है।

22 वर्षीय खान ट्रेंट रॉकेट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसने शुक्रवार रात को साउदर्न ब्रेव्स टीम के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेला था।

ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, हमारे पास लड़कों का एक शानदार समूह है और उन्होंने वास्तव में राशिद को इन दिनों घेर रखा है और उन्हें व्यस्त रखने और जितना हो सके उसकी देखभाल करने की कोशिश कर रहा है।

खान, जो टी20 प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, और दुनिया भर में जिनकी भारी मांग में हैं, इंग्लैंड के आदिल राशिद (शुक्रवार के एलिमिनेटर की शुरूआत से पहले) के साथ फिलहाल 12 विकेट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

कप्तान ने आगे कहा, यह आदमी अविश्वसनीय है। उसने क्रिकेट में दुनिया भर में कारनामे किए हैं और अब वह इस साल इंग्लैंड में कर रहा है।"

उन्होंने कहा, जब आप उन परिस्थितियों, जो आपके घर में हो रही है और जहां उनका परिवार है, उन्हें भुलाकर खुद को खेल में झोंक देते हैं तो यह आश्चर्यजनक से कम नहीं है। वह पूरी तरह से अपने क्रिकेट पर केंद्रित है।

Published: undefined

एशियन यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पहले दिन 6 भारतीयों की जीत


रोहित चमोली, अंकुश और गौरव सैनी उन छह भारतीय मुक्केबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने दुबई में जारी एएसबीसी यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। भारत को जूनियर लड़कों की स्पर्धा में एक शानदार शुरुआत दिलाते हुए रोहित (48 किग्रा), अंकुश (66 किग्रा) और गौरव (70 किग्रा) ने अपने-अपने विरोधियों के खिलाफ आत्मविश्वास से भरपूर जीत का दावा किया और सेमीफाइनल में स्थान हासिल करते हुए खुद के और देश के लिए पदक सुरक्षित किए।

चंडीगढ़ के रोहित ने अलहसन कादौस श्रिया को एकतरफा अंदाज में 5-0 से और अंकुश ने कुवैत के बदर शेहाब को इसी अंदाज में 5-0 से हराया। हरियाणा के गौरव ने भी दूसरे दौर के मुकाबले में रेफरी स्टॉपिंग द कॉन्टेस्ट (आरएससी) के साथ विजेता घोषित होने से पहले एक अन्य कुवैती मुक्केबाज याकूब सादल्लाह के खिलाफ दबदबा दिखाया।

इसके अलावा आशीष (54 किग्रा), अंशुल (57 किग्रा) और प्रीत मलिक (63 किग्रा) अन्य तीन जूनियर मुक्केबाज हैं, जिन्होंने अपने-अपने शुरूआती दौर के मैचों में जीत हासिल की।

दूसरी ओर, यशवर्धन सिंह (60 किग्रा), उस्मान मोहम्मद सुल्तान (50 किग्रा), नक्श बेनीवाल (75 किग्रा) और ऋषभ सिंह (81 किग्रा) को अपने-अपने शुरूआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

2021 विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता विश्वामित्र चोंगथम इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय आयोजन में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। दूसरे दिन छह युवा भारतीय मुक्केबाज एक्शन में दिखाई देंगे।

विश्वामित्र के अलावा, दक्ष सिंह (67 किग्रा), दीपक (75 किग्रा), आदित्य जंघू (86 किग्रा) और अभिमन्यु लौरा (92) अपने शुरूआती दौर के मैच खेलेंगे, जबकि महिला वर्ग में प्रीति (57 किग्रा) अपनी चुनौती की शुरूआत करेंगी।

महामारी के कारण लगभग दो वर्षो के अंतराल के बाद आयोजि की जा रही एशियाई चैंपियनशिप एशियाई स्तर पर होनहार युवा प्रतिभाओं को बहुत आवश्यक प्रतिस्पर्धा प्रदान करेगी।

इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले प्रमुख मजबूत मुक्केबाजी देशों में कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान शामिल हैं और इनकी मौजूदगी के कारण इस आयोजन में एक रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

युवा आयु वर्ग के स्वर्ण पदक विजेताओं को 6,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी, जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: 3,000 अमेरिकी डॉलर और 1,500 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी।

हालांकि, जूनियर चैंपियनशिप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक विजेताओं के लिए 4,000 अमेरीकी डालर और 2,000 अमेरीकी डॉलर और 1,000 डॉलर से सम्मानित किया जाएगा।

Published: undefined

पैरालंपिक खेल गांव के अंदर 2 कोरोना मामलों की पुष्टि


टोक्यो पैरालंपिक खेलों की आयोजन समिति ने शनिवार को एथलीटों के गांव में कोविड-19 के पहले दो मामलों के सामने आने की पुष्टि की है। उद्घाटन समारोह में दो दिनों का समय रह गया है और आयोजन समिति ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में कुल 15 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक किसी भी एथलीट की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, क्योंकि गांव के अंदर से जो दो मामले सामने आए हैं, वे स्टाफ से संबंधित हैं। हालांकि बड़ी संख्या में प्रतिभागी टोक्यो पहुंच चुके हैं और कुछ अभी भी क्वारंटाइन में हैं।

शनिवार को पुष्टि किए गए 15 मामलों में पांच 'खेल संबंधित व्यक्तिं' शामल हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति, राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और अंतर्राष्ट्रीय महासंघ के प्रतिनिधि शामिल हैं।

बाकी 10 मामले पैरालंपिक खेलों के ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों में से सामने आए हैं। पॉजिटिव आने वालों को अलग कर दिया गया है।

12 अगस्त से अब तक पैरालंपिक खेलों के संबंध में कोविड -19 के 101 पुष्ट मामले सामने आए हैं। पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से शुरू होंगे और 5 सितंबर तक जारी रहेंगे।

8 अगस्त को समाप्त हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में 1 जुलाई से अब तक किए गए 63,000 से अधिक टेस्ट में से कुल 167 मामले दर्ज किए गए थे।

--आईएएनएस

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined