कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: बजरंग पुनिया ने भारत को दिलाया 17वां स्वर्ण, टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत की झोली में 3 और गोल्ड मेडल आ गए हैं। पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत को 17वां गोल्ड मेडल दिलाया दिया है। वहीं शूटिंग में अनीश और तेजस्विनी ने स्वर्ण पदक जीता है।
By नवजीवन डेस्क
फोटो: सोशल मीडिया
पुरुष हॉकी टीम: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारी भारतीय टीम
भारत की पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई है। अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी।
Published: 13 Apr 2018, 9:07 AM IST
महिला टेबल टेनिस: भारत को सिल्वर मेडल मिला
महिला टेबल टेनिस के डब्ल्स में भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। भारत की मौमा दास और मनिका की जोड़ी को सिंगापुर की फेंग और मेंगयु की जोड़ी ने 11-5, 11-4 और 11-5 से हरा कर गोल्ड मेडल जीत लिया है।
Published: 13 Apr 2018, 9:07 AM IST
बैडमिंटन: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं
महिला बैडमिंट के एकलवर्ग में पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने कनाडा की ब्रिटनी को 21-14, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
Published: 13 Apr 2018, 9:07 AM IST
भारत के खाते में अब तक 38 मेडल आ चुके हैं
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में अब तक 38 मेडल आ चुके हैं, इसमें 17 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
Published: 13 Apr 2018, 9:07 AM IST
कुश्ती में बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल
पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों केफ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।
Published: 13 Apr 2018, 9:07 AM IST
राष्ट्रपति ने नमन तंवर को बॉक्सिंग में कांस्य जीतने पर दी बधाई
बॉक्सिंग में नमन तंवर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
बॉक्सिंग में नमन तंवर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पुरुषों की 91 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जेसन वाटेली से वे हार गए हैं। ऐसे में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा है।
Published: 13 Apr 2018, 9:07 AM IST
फोटो: सोशल मीडिया
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अनीश को बधाई दी
राष्ट्रपति ने अनीश को बधाई दी
गोल्ड मेडल जीतने पर कांग्रेस ने अनीश को बधाई दी
बैडमिंटन: सेमीफाइनल में पहुंचीं सायना नेहवाल
बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सायना नेहवाल ने कनाडा की राशेल होड्रिच को 21-8, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
Published: 13 Apr 2018, 9:07 AM IST
पीएम मोदी ने अनीश भंवला को बधाई दी
वीरेंद्र सहवाग ने अनीश भंवला को बधाई दी
अनीश भंवला को रणदीप सुरजेवाला ने दी बधाई
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने तेजस्विनी सावंत को बधाई दी
शूटिंग में अनीश भंवला ने भारत को दिलाया 16वां गोल्ड मेडल
अनीश भंवला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही भारत के खाते में 16वां गोल्ड मेडल भी आ गया है। फाइनल में अनीश ने कॉमनवेल्थ गेम्स के रिकॉर्ड के साथ 30 अंक हासिल किए।
Published: 13 Apr 2018, 9:07 AM IST
केशव प्रसाद मौर्य ने तेजस्विनी सावंत को बधाई दी
भारत के खाते में अब तक 33 मेडल आ चुके हैं
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में अब तक 33 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 15 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।
Published: 13 Apr 2018, 9:07 AM IST
शूटिंग में तेजस्विनी सावंत ने जीता गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन शूटिंग से भारत के लिए अच्छी खबर है। शूटिंग में भारत के लिए दो मेडल आए हैं। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं अंजुम मौदगिल को सिल्वर मेडल मिला है।