खेल

खेल: रजत में बदलेगा इस भारतीय एथलीट का कांस्य पदक और श्रेयस ने कहा- हम पिच पढ़ने में रहें नाकाम

शीर्ष भारतीय एथलीट ऐश्वर्या मिश्रा का एशियाई चैंपियनशिप 2023 की 400 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक रजत पदक में बदलेगा और चेन्नई के खिलाफ हार पर श्रेयस ने कहा कि हम पिच को पढ़ने में नाकाम रहें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

ऐश्वर्या मिश्रा का 2023 एशियाई चैंपियनशिप का कांस्य पदक रजत में बदलेगा

शीर्ष भारतीय एथलीट ऐश्वर्या मिश्रा का एशियाई चैंपियनशिप 2023 की 400 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक रजत पदक में बदलेगा क्योंकि इस स्पर्धा में शुरुआत में दूसरे स्थान पर रही उज्बेकिस्तान की फरीदा सोलियेवा डोप परीक्षण में विफल रही हैं। पिछले साल बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 13 जुलाई को लिए गए सोलियेवा के मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ मेल्डोनियम पाया गया है और डोपिंग से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय महासंघ की इकाई एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने उस तरीख से उनके सभी नतीजों को अमान्य कर दिया है।

एआईयू ने कहा, ‘‘एआईयू ने प्रतिबंधित पदार्थ (मेल्डोनियम) की मौजूदगी/इस्तेमाल के लिए 13 सितंबर 2023 से फरीदा सोलियेवा को तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया है। 13 जुलाई 2023 से उनके सभी नतीजों को अमान्य किया जाता है।’’ सोलियेवा 52.95 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं थी जबकि ऐश्वर्या ने 53.07 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था। श्रीलंका की नदीषा रमानायके ने 52.61 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था। ऐश्वर्या चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले और कांस्य पदक जीतने वाली महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी हिस्सा थीं।

Published: undefined

हम पिच को पढ़ने में नाकाम रहें : श्रेयस

दो बाहरी मैचों में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अंततः घरेलू मैच में कोलकाता को हराकर टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। यह इस सीज़न में कोलकाता की पहली हार थी, जो चेपॉक की धीमी पिच को पढ़ने में नाकाम रहे। इससे पहले पिछले दो घरेलू मैचों में चेन्नई के स्पिनर्स एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे, लेकिन सोमवार को अकेले रवींद्र जडेजा ने ही तीन विकेट चटकाए और उनकी जीत के सूत्रधार रहें। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम पिच और परिस्थितियों को ठीक से पढ़ने में नाकाम रही।उन्होंने कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमसे विकेट को पढ़ने में चूक हुई।

हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे हम आगे नहीं ले जा पाए। हम लगातार विकेट खोते रहे और पावरप्ले के बाद इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं रह गया। वे लोग परिस्थितियों से अधिक परिचित थे और उन्होंने अपनी योजनाओं के अनुसार गेंदबाज़ी की। इस पिच पर हमारे बिग हिटर्स के लिए पहली ही गेंद से लंबे हिट मारना आसान नहीं था, हालांकि हम इस मैच से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे। पावरप्ले में 56 रन देने के बाद चेन्नई ने जडेजा के आठ गेंदों में तीन विकेट की मदद से मैच में वापसी की। चेन्नई के स्पिनरों जडेजा, महीश थीक्षणा और रचिन रवींद्र ने नौ ओवर में केवल 50 रन देते हुए चार विकेट लिए और कोलकाता को 137 पर रोक दिया।

Published: undefined

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया वेन्यू का ऐलान

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल के अंत में होने वाले तीन घरेलू टेस्ट मैचों के लिए वेन्यू का ऐलान किया है। ये तीनों टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च, वेलिंगटन और हैमिल्टन में नवंबर 2024 में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला टेस्ट 28 नवंबर से हेगले ओवल में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः 6 और 14 दिसंबर को बेसिन रिजर्व और सेडॉन पार्क में खेला जाएगा। ये टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है। यह एकमात्र घरेलू टेस्ट श्रृंखला है जिसे न्यूजीलैंड अपने घर में खेलेगा। इंग्लैंड की मेजबानी से पहले, न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान, श्रीलंका और भारत का दौरा करने के लिए तैयार है।

एनजेडसी के चीफ एग्जीक्यूटिव स्कॉट वेनिंक ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता के बारे में न्यूजीलैंड में अक्सर बहुत सारी बातें होती रही हैं। पिछली गर्मियों में और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट के संदर्भ में अंतर यह है कि कितनी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंच रहे हैं। हम आगामी गर्मियों में भी इसे जारी रखने और सभी समर्थकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।"

Published: undefined

क्रूजेरियो ने मैनेजर निकोलस लार्कमोन को किया बर्खास्त

चार बार के ब्राजीलियाई सीरी ए चैंपियन क्रूजेरियो ने अर्जेंटीना के मैनेजर निकोलस लार्कमोन को चार महीने से भी कम समय के बाद बर्खास्त कर दिया है। यह घोषणा क्रूजेरियो की रविवार को स्थानीय प्रतिद्वंद्वी एटलेटिको माइनिरो से 3-1 की हार के बाद हुई, जिसके परिणामस्वरूप मिनस गेरैस राज्य चैंपियनशिप के फाइनल में निकोलस लार्कमोन की टीम को कुल 5-3 की हार झेलनी पड़ी। क्रूजेरियो की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, "हमने निकोलस लार्कमोन को टीम के प्रभारी के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त करने का फैसला किया है। हम इस क्लब के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं और भविष्य में उनकी हर सफलता की कामना करते हैं।"

दिसंबर में पाउलो ऑटोउरी की जगह लेने के बाद लार्कमोन ने बेलो होरिज़ोंटे टीम का सात जीत, चार ड्रॉ और तीन हार में नेतृत्व किया। क्रूजेरियो पिछले साल 20 टीमों की ब्राज़ीलियाई सीरी ए स्टैंडिंग में 14वें स्थान पर रहा था, जो कि रेलीगेशन ज़ोन से केवल चार अंक आगे था। वे अपने 2024 लीग अभियान की शुरुआत 14 अप्रैल को बोटाफोगो के खिलाफ घरेलू मुकाबले से करेंगे। क्रूजेरियो का स्वामित्व महान ब्राज़ीलियाई स्ट्राइकर रोनाल्डो के पास है, जिन्होंने दिसंबर 2018 में क्लब में हिस्सेदारी खरीदी थी।

Published: undefined

पहली राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग रांची में 30 अप्रैल से

पहली राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग रांची में 30 अप्रैल से दस मई तक खेली जायेगी । हॉकी इंडिया ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। लीग से उदीयमान खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का मौका मिलेगा । लीग के पहले चरण में सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्यप्रदेश , बंगाल, मिजोरम , मणिपुर और ओडिशा की टीमें भाग लेंगी ।

इस लीग में अंडर 21 खिलाड़ी भाग लेंगे । दूसरे चरण की तारीखों की घोषणा बाद में की जायेगी। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने एक बयान में कहा ,‘‘ राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग भारतीय हॉकी के लिये बड़ा पल है । खासकर हमारी महिला खिलाड़ियों के लिये । इससे देश में महिला हॉकी के विकास में मदद मिलेगी ।’’ दूसरा चरण अगले साल खेला जायेगा ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined