खेल

खेल की खबरें: FIFA WC 2022 में बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया और NZ के खिलाफ भारत ने जीती T20 सीरीज

फीफा विश्व कप के तीसरे दिन मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। साउदी अरब की टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया और भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा मैच ड्रॉ रहा, भारत ने इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है।

फोटो: @FIFAWorldCup
फोटो: @FIFAWorldCup 

FIFA विश्व कप में बड़ा उलटफेर, मेसी की टीम अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने हराया

फुटबॉल विश्व कप के तीसरे दिन बड़ा उलटफेर हुआ। ग्रुप-सी में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया। कप्तान लियोनल मेसी के गोल के बावजूद अर्जेंटीना की टीम इस मैच को नहीं जीत सकी। उसके 36 मैचों से नहीं हारने का क्रम कतर में टूट गया। अर्जेंटीना को विश्व कप के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-सी में सऊदी अरब ने दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया। 10वें मिनट में कप्तान लियोनल मेसी के गोल से बढ़त लेने के बावजूद टीम मैच नहीं जीत सकी। सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया।

इस हार के साथ अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों में जीत का क्रम टूट गया। इस दौरान वह 25 मैच जीता था और 11 ड्रॉ हुए थे। खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना का मुकाबला अब 27 नवंबर को मैक्सिको और 30 दिसंबर को पोलैंड के खिलाफ होगा। सऊदी अरब की विश्व कप इतिहास में यह सिर्फ तीसरी जीत है। अर्जेंटीना को प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

Published: undefined

INDvsNZ: तीसरा मैच टाई रहा, भारत ने जीती सीरीज

तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया जबकि भारत ने दूसरा मैच 65 रन से जीता। तीसरा मैच आज टाई रहा और भारत ने सीरीज अपने नाम की। 17 रन पर चार विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच और सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। भारत ने आखिरी पांच ओवरों में शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के चार-चार विकेटों की बदौलत 160 रन पर समेट दिया। हालांकि एक समय वह दो विकेट पर 130 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन आखिरी पांच ओवरों में कीवी टीम ने अपने आठ विकेट गंवाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉन्वे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) ने अर्धशतक बनाये। कप्तान केन विलियम्स की जगह खेल रहे मार्क चैपमैन ने 12 रन बनाये। कॉन्वे ने 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि फिलिप्स ने 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन पर चार और सिराज ने 17 रन पर चार विकेट लिए। हर्षल पटेल को 28 रन पर एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बनाये लेकिन फिर बारिश आने के कारण खेल रोक देना पड़ा। भारत डीएलएस पद्धति के तहत एकदम पार स्कोर पर खड़ा था। अगर भारत को स्कोर 76 होता, तो भारत यह मैच जीत जाता। लेकिन मैच फिर शुरू नहीं हो पाया और मैच टाई रहा। भारत की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 18 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाये। पिछले मैच के शतकधारी सूर्यकुमार यादव इस बार 13 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने दो विकेट लिए। दोनों टीमें अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।

Published: undefined

युवा विश्व मुक्केबाजी: रवीना-विश्वनाथ सहित 7 भारतीयों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक सुरक्षित किया

मौजूदा युवा एशियाई चैंपियन रवीना, विश्वनाथ सुरेश और वंशज ने चार अन्य भारतीयों के साथ स्पेन के ला नूसिया में जारी आईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। इन तीनों के अलावा भावना शर्मा (48 किग्रा), कुंजारानी देवी थोंगम (60 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा) और आशीष (54 किग्रा) वो अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने अंतिम-4 में जगह बनाने के बाद अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। इस प्रतिष्ठित वैश्विक टूर्नामेंट में अपने शानदार विजयी प्रदर्शन को जारी रखते हुए, सभी चार महिला मुक्केबाजों ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में 5-0 के अंतर से जीत दर्ज करके आगे की ओर कदम बढ़ाया। रवीना ने जहां 63 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में रोमानिया की एलेक्जेंड्रा क्रेटू को हराया, वहीं भावना और कुंजरानी देवी ने वेनेजुएला की एविमिर ब्रिटो और कजाकिस्तान की एगेरिम काबोल्डा को मात दी। इसी तरह लाशू मैक्सिकन मुक्केबाज जुजेट हर्नांडेज पर हावी रहीं।

ग्रिविया देवी ह्य्रूडोम (54 किग्रा) सातवें दिन हारने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज हैं। ग्रिविया कजाकिस्तान की एलिना बाजारोवा से 0-5 से एकतरफा तौर पर हार गईं। इस बीच, पुरुष वर्ग में भारत के लिए मिलाजुला दिन रहा। पांच मुक्केबाजों में से तीन पदक दौर में जाने में सफल रहे। विश्वनाथ (48 किग्रा) और वंशज (63.5 किग्रा) ने क्रमश: ऑस्ट्रेलिया के जे केर और किर्गिस्तान के उमर लिवाजा को सर्वसम्मत फैसले के आधार पर हराया। दूसरी ओर, आशीष को स्कॉटलैंड के आरोन कुलेन के खिलाफ जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। जजों ने बाउट की समीक्षा के बाद परिणाम आशीष के पक्ष में 4-3 घोषित किया। दीपक (75 किग्रा) और मोहित (86 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारने वाले दो भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं। इस टूर्नामेंट में 73 देशों के करीब 600 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। अंतिम-8 दौर के लिए 17 भारतीयों ने क्वालीफाई किया है। यह सबसे बड़ी संख्या है। इस फेहरिस्त में कजाकिस्तान (16) और उज्बेकिस्तान (13) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। ऐसे में जबकि सात पदक भारत के नाम पहले ही पक्के हो चुके हैं, अब तमन्ना (50 किग्रा), प्रीति दहिया (57 किग्रा), देविका घोरपड़े (52 किग्रा), मुस्कान (75 किग्रा) और कीर्ति (81 किग्रा से अधिक) आठवें दिन पदकों की संख्या को आगे ले जाने का प्रयास करेंगी। इन महिलाओं के अलावा रिदम (प्लस 92) और जादूमणि सिंह मांडेंगबम (51 किग्रा) पुरुष वर्ग के अंतिम-8 दौर के मुकाबलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। सेमीफाइनल बुधवार को जबकि फाइनल शुक्रवार और शनिवार को होगा।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज स्टुरमैन ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ग्लेनटन स्टुरमैन को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की चार दिवसीय घरेलू श्रृंखला में चोटिल होने के बाद आस्ट्रेलिया के आगामी टेस्ट दौरे से बाहर कर दिया गया है। डैफाबेट वॉरियर्स के लिए खेलते हुए, 30 वर्षीय गेंदबाज को गकेबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क में हॉलीवुडबेट्स डॉल्फिन के खिलाफ चोट का सामना करना पड़ा और छह सप्ताह के लिए बाहर कर दिया गया। मोमेंटम मल्टीप्ली टाइटन्स के गेंदबाज लिजाद विलियम्स को स्टुरमैन की जगह लेने के लिए बुलाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम:

डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, गेराल्ड कोएत्जी, थ्यूनिस डी ब्रुइन, सरेल इरवी, साइमन हार्मर, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, रॉसी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, लिजाद विलियम्स और खाया जोंडो।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट आस्ट्रेलिया यात्रा कार्यक्रम: 17 से 21 दिसंबर पहला टेस्ट, द गाबा, ब्रिस्बेन; 26 से 30 दिसंबर दूसरा टेस्ट, एमसीजी, मेलबर्न; 4 से 8 जनवरी तीसरा टेस्ट, एससीजी, सिडनी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined