भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के लिए दिल्ली टेस्ट में हार के बाद सोमवार को एक और बुरी खबर आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जोश हेजलवुड चोट की वजह से भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड के साथ डेविड वॉर्नर को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। वहीं पैट कमिंस पहले ही पारिवारिक दिक्कत की वजह से जाने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। इसके ठीक बाद कप्तान पैट कमिंस के लिए घर से बुलावा आ गया। उनके परिवार में स्वास्थ्य से संबंधित गंभीर दिक्कत चल रही है।
इसके ठीक बाद सोमवार को हेजलवुड के सीरीज से बाहर होने की खबर आई। फोक्स क्रिकेट की एक खबर के मुताबिक हेजलवुड चोट की वजह से भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके साथ-साथ डेविड वॉर्नर को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। वॉर्नर की कोहनी में फ्रैक्चर है। लिहाजा वे भी साथ जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम खराब फॉर्म से गुजर रही है। टीम के खिलाड़ी भारत की पिचों में अभी तक फेल नजर आए हैं। ऐसी स्थिति में टीम के मुख्य खिलाड़ियों का बाहर होना नुकसान की बात है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच नागपुर में खेला गया था। इसके बाद दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
Published: undefined
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया को झटका लग गया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। रविवार को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। वहीं इस टीम में भारतीय चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह पहले वनडे में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कमाल संभालते हुए नजर आने वाले हैं।
अपनी चोट से झुझ रहे संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया। बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अर्शदीप सिंह ने बेहद ख़राब गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से उन्हें वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया।
Published: undefined
महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिकॉर्ड बनाया है। वुमंस वर्ल्ड कप के तहत सोमवार को भारत-आयरलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया।
दरअसल, कप्तान हरमनप्रीत कौर आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही 150 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गईं। दुनिया का कोई क्रिकेटर (महिला या पुरुष) अब तक इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है। इस खास पल पर कप्तान हरमनप्रीत इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा- यह बहुत मायने रखता है, मुझे अपने साथियों से एक इमोशनल मैसेज मिला है। उन्होंने इस मौके पर बीसीसीआई और आईसीसी का धन्यवाद दिया। कप्तान ने कहा- बीसीसीआई और आईसीसी की बदौलत हम इतने सारे मैच खेल पाए।
Published: undefined
प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन और एचआईएम एकेडमी ने सोमवार को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेलो इंडिया अंडर-21 महिला हॉकी लीग में अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की। दिन के पहले मैच में प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन भाई भेलो हॉकी अकादमी के खिलाफ उतरे और 20-0 से विजेता बने। टीम की कप्तान तनु (16', 36', 37', 47', 53' मिनट) ने 5 गोल करके अपनी टीम की कमान संभाली। अन्य गोल स्कोरर में तमन्ना यादव (3' मिनट), काजल (5', 49' मिनट), ऋतिका (11' मिनट), तमन्ना (20' मिनट), दिनिका (21', 51' मिनट), रवीना (29' मिनट), भाव्या ( 30' मिनट), खुशी (40', 57', 59' मिनट), निधि (52' मिनट), साक्षी (59' मिनट) और प्रियंका (60' मिनट) ने प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन को लगातार जीत दर्ज करने में मदद की।
प्रीतम सिवाच हॉकी फाउंडेशन की दो दिनों में यह दूसरी जीत है, जिसने रविवार को एचआईएम हॉकी अकादमी को 11-0 से हराया था। अगले पूल ए मैच में एचआईएम एकेडमी ने पहले दिन की हार से उबरकर सैल्यूट हॉकी एकेडमी को 10-1 से हराया था। एचआईएम एकेडमी के लिए सुभम (3', 27', 29' मिनट) ने धमाकेदार हैट्रिक से शुरुआत की, इसके बाद दूसरे हाफ में मानसी यादव (40', 42', 48' मिनट) ने सबसे ज्यादा गोल किया। कप्तान मनिता (41', 55' मिनट) ने अपनी टीम की मदद के लिए दो गोल दागे, जबकि सुमन (52' मिनट) और सना (60' मिनट) ने एक-एक गोल किया। सेल्यूट हॉकी अकादमी ने अन्नू (58' मिनट) के पेनल्टी कार्नर गोल में बदलकर एकमात्र गोल किया। रविवार को खेले गए दूसरे मैच में भारतीय खेल प्राधिकरण ए टीम ने सैल्यूट हॉकी अकादमी को 13-0 से हराया।
Published: undefined
गोवा में पीजेएन स्टेडियम 18 मार्च को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के सीजन फाइनल की मेजबानी करेगा। इस बारे में लीग ने सोमवार को घोषणा की है। आयोजकों के अनुसार, टीमों के लिए उपलब्ध प्रशिक्षण मैदानों और बुनियादी ढांचे के कारण गोवा को मार्की मैच के लिए चुना गया है। आईएसएल का यह सीजन काफी रोमांचक रहा है और प्लेऑफ के लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही है।
मैचवीक 21 के बाद रविवार को लीग शील्ड उठाने वाली मुंबई सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, एटीके मोहन बागान, बेंगलुरू एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि ओडिशा एफसी और एफसी गोवा की किस्मत अधर में लटकी हुई है। टीमें लीग चरण के अंतिम मैच में शिरकत कर रही हैं। आईएसएल 2022-23 का प्लेऑफ तीन मार्च से शुरू होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined