वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट की सुप्रीम बॉर्डी आईसीसी के पास बीसीसीआई की शिकायत पहुंची है। वजह आगमी वनडे वर्ल्ड कप है। रिपोर्ट्स की माने तो कई क्रिकेट बोर्ड्स ने ये शिकायत की है। रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के खिलाफ कई देशों ने मोर्चा खोल दिया है। वर्ल्ड कप को लेकर सवालों के घेरे में घिरती नजर आ रही है बीसीसीआई। वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी सवाल उठ रहे हैं। वर्ल्ड का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। इससे पहले बीसीसीआई तैयारियों में जुटी है। लेकिन पाकिस्तान मीडिया में छपी एक रिपोर्ट की माने तो वर्ल्ड को लेकर बीसीसीआई की लेटलतीफी ने कई क्रिकेट बोर्ड्स को नाराज कर दिया है। पाक मीडिया के मुताबिक दुनिया के कई क्रिकेट बोर्ड्स ने इसे लेकर आईसीसी से शिकायत की है। बोर्ड्स की नारजगी वर्ल्ड कप के फाइनल शेड्यूल को जारी नहीं किए जानो को लेकर है। साथ ही कई बोर्ड्स वर्ल्ड कप के मैचों की टिकटों की बिक्री नहीं शुरु होने से भी खफा हैं।
बता दें अभी तक वर्ल्ड का फाइनल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। साथ ही टिकटों की ब्रिकी शुरू नहीं होने से दुनिया भर फैंस नाराज है। विदेशी फैंस वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के लिए तैयार बैठे हैं, लेकिन शेड्यूल और टिकट बिक्री में हो रही देरी से उन्हें भी अपने प्लान तैयार करने में मुश्किल हो रही है।
Published: undefined
आईसीसी ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए फाइनल स्क्वॉड घोषित करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर तय की है। आपको बता दें, आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही 7 अगस्त को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 18-सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है। मार्नस लाबुशेन इस टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं, जबकि पैट कमिंस इस मेगा इवेंट में कंगारूओं का नेतृत्व करेंगे।
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ ODI सीरीज खेलेगी, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टीम प्रबंधन फाइनल स्क्वॉड घोषित करेंगे। आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2023 का आगाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के साथ अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भाग लेगी। वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में कुल 48 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में है।
Published: undefined
हॉकी इंडिया ने मंगलवार को दो दशक से अधिक के कोचिंग अनुभव वाले नीदरलैंड के हरमन क्रुइस को भारतीय पुरुष और जूनियर महिला हॉकी टीमों का कोच नियुक्त करने की घोषणा की। भारत में अपने कार्यकाल के दौरान, वह इस साल के अंत में क्रमशः मलेशिया में होने वाले महत्वपूर्ण एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 और सैंटियागो में महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2023 से पहले भारतीय जूनियर पुरुष और महिला टीमों की तैयारियों की देखरेख करेंगे।
अपने विशाल कोचिंग अनुभव में, क्रुइस ने डेन बॉश लेडीज़ - नीदरलैंड स्थित एक क्लब - के साथ उनके मुख्य कोच के रूप में काम किया है और उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने लगातार आठ बार यूरोपीय कप जीता। वह 2006 से 2008 के बीच नीदरलैंड की इंडोर महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच भी थे और 2008 से 2010 के बीच वह नीदरलैंड की आउटडोर टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच भी थे। अपने सबसे हालिया कार्यकाल में, वह 2016 से अगस्त 2023 तक बेलारूस इंडोर और आउटडोर टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच थे। क्रुइस एक प्रमाणित एफआईएच कोच-शिक्षक हैं।
Published: undefined
मशहूर स्पेनिश साइकिल चालक फेडरिको बहामोंटेस का मंगलवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 1959 में टूर डी फ्रांस जीतने वाले पहले स्पेनिश साइक्लिस्ट, फेडरिको के निधन से शोक का माहौल छा गया। मार्टिन ने खेल के महत्व का बेहतरीन उदाहरण पेश किया, जिसके आधार पर उन्होंने कई सफलताएं हासिल की। उन्होंने छह बार टूर डी फ्रांस का माउंटेन पुरस्कार जीता।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टोलेडो के मेयर कार्लोस वेलाज़क्वेज़ ने उनके निधन की खबर की घोषणा की। कार्लोस वेलाज़क्वेज़ ने कहा, "हम फेडरिको बहामोंटेस (टोलेडो का ईगल) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। वो खेल में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे जिन्होंने हमारे शहर का नाम ऊंचाइयों तक पहुंचाया। टूर डी फ्रांस जीतने वाले पहले स्पैनियार्ड, वह 74 जीत के साथ हमारे देश के खेल इतिहास में हमेशा रहेंगे। " मेयर ने यह भी साझा किया कि बहामोंटेस के पास टोलेडो में एक साइकिल की दुकान थी और उन्होंने उनकी याद में दो दिनों के आधिकारिक शोक की घोषणा की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined