खेल

Paris Olympics: भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका! डिसक्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट, नहीं मिलेगा कोई मेडल

विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। वह फाइनल में पहुंच गई थीं, लेकिन अब वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

पेरिस से भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। स्टार पहलवान विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। आपको बता दें, वह फाइनल में पहुंच गई थीं, लेकिन अब वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं। यानी विनेश फोगाट आज 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में नहीं उतर पाएंगी और न ही उन्हें कोई मेडल दिया जाएगा।

Published: undefined

आपको बता दें, विनेश फोगाट को आज देर रात अपना गोल्ड मैच खेलना था, लेकिन अब वह डिसक्वालीफाई कर दी गई हैं। खबरों की मानें तो विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा है। इस वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है।

IOA ने क्या कहा?

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने भी कर दी है। आईओए ने बयान में बताया कि विनेश फोगाट को 50 किग्रा वर्क रेसलिंग मुकाबले से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से ज्यादा पाया गया। विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद अब 50 किग्रा. वर्ग में किसी पहलवान को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। अब इस कैटेगिरी में अमेरिका की पहलवान को गोल्ड मेडल हासिल होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined