खेल

खेल की 5 खबरें: तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया ने लिया ब्रेक और बुमराह की फिटनेस को लेकर द्रविड़ से बात करेंगे गांगुली

टीम इंडिया ने शुक्रवार को कोई अभ्यास नहीं किया और इसलिए उसने इस दिन का उपयोग तरोताजा होने के लिए किया। कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए हैं जिनमें वो टीम के लोगों के साथ ‘एक दिन की छुट्टी’ बिताते दिख रहे हैं। जानिए खेल की 5 खबरें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में हार के बाद भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज को मात दे तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। लीग का अंतिम मैच कटक में खेला जाना है लेकिन इस निर्णायक मैच से पहले भारतीय टीम ने ब्रेक लिया है। भारत ने बुधवार को सीरीज बराबर की और गुरुवार को वह ओडिशा की राजधानी पहुंची जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी और तब दोनों टीमों के पास तीन दिन का गैप है।

Published: undefined

भारतीय टीम ने शुक्रवार को कोई अभ्यास नहीं किया और इसलिए उसने इस दिन का उपयोग तरोताजा होने के लिए किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए हैं जिनमें वो टीम के साथियों के साथ ‘एक दिन की छुट्टी’ बिताते दिख रहे हैं।

कोहली ने लिखा, “एक दिन की छुट्टी और एक टीम के खिलाड़ियों के साथ एक दोपहर यही चाहिए।”

फोटो: सोशल मीडिया

बुमराह की फिटनेस को लेकर द्रविड़ से बात करेंगे गांगुली

BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि वह यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि आखिरकार क्यों बेंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का फिटनेस टेस्ट करने का इंकार कर दिया था।

यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर गांगुली ने कहा, "मैं पता लगाने की कोशिश करूंगा कि असल कारण क्या है। NCA हर इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए पहला और अंतिम पड़ाव होना चाहिए।"

Published: undefined

गांगुली ने कहा, "मैंने अभी दो महीने पहले ही कामकाज सम्भाला है। मैं इस सम्बंध में राहुल द्रविड़ से बात करुं गा। मैं उनसे कुछ बार मिला हं। हम इस समस्या को समझते हैं और इसे हल करने की कोशिश करेंगे। "

गांगुली ने आगे कहा, "बाहर से लगता है कि मामला कुछ और है। बुमराह जब एनसीए गए थे तब मैं सिस्टम में नहीं था। क्या हुआ? अगर आप मुझसे पूछेंगे तो एनसीए भारतीय पेसरों के लिए अंतिम पड़ाव है। हर चीज एनसीए से होकर गुजरनी चाहिए औ्र इसी कारण मैं कर रहा हूं कि हम इसका जवाब खोजने की कोशिश करेंगे।"

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

4 साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा रूस

रूस ने सभी तरह के खेल आयोजनों में हिस्सा लेने को लेकर अपने ऊपर लगाए गए चार के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी डोपिंग निरोधी एजेंसी-रुसाडा ने कहा है कि वह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से इत्तेफाक नहीं रखता और इसी कारण उसने इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है।

इस प्रतिबंध का यह मतलब है कि रूसी राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालम्पिक तथा फीफा विश्व कप 2022 में मान्य नहीं होंगे। रूस पर डोपिंग सम्बंधी नियमों को नहीं मानने के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

रणजी ट्रॉफी : पंजाब ने हैदराबाद को पारी और 125 रनों से हराया

पंजाब ने यहां ध्रुव पांडोव स्टेडियम में खेले गए रणजी 2019-20 के दूसरे दौर के मुकाबले में शुक्रवार को हैदराबाद को एक पारी और 125 रनों से हरा दिया। हैदराबाद को पहली पारी में 242 रनों पर समेटने के बाद पंजाब ने कप्तान मंदीप सिंह के नाबा 204 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 443 रन बनाए थे।

गुरुवार को मैच के तीसरे दिन पंजाब के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में 30 रनों पर हैदराबाद के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया था। इसके बाद चौथे दिन मयंक मारकंडे (19-5) और अतुल पांडोव (27-3) ने कहर बरपाते हुए हैदराबाद की दूसरी पारी मात्र 76 रनों पर समेट दी।

हैदराबाद की ओर से साकेथ सैराम ने सबसे अधिक 37 रन बनाए जबकि हिमालय अग्रवाल ने 21 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

फीफा टीम ऑफ द इअर चुनी गई बेल्जियम

फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने बेल्जियम को लगातार दूसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ फुटबाल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है। बेल्जियम इस समय फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर मौजूद है। विश्व चैंपियन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे नंबर पर हैं।

शीर्ष तीन स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन टॉप पांच में बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है जबकि उरुग्वे दो पायदान ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।

बेल्जियम 2015 और 2018 साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार जीत चुकी है। बेल्जियम ने इस साल सभी अपने 10 ए-स्तर के मैच जीते हैं और उसने यूईएफए यूरो-2020 के लिए क्वालीफाई किया है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined