खेल

खेल की खबरें: पंत के एयरलिफ्ट पर BCCI लेगी फैसला और सिडनी टेस्ट से पहले द.अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

DDCA के डायरेक्टर ने ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद कहा कि एयरलिफ्ट को लेकर बीसीसीआई फैसला लेगी और सिडनी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने टीम का साथ छोड़ दिया है, वे घर लौटेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

DDCA के डायरेक्टर ने ऋषभ पंत से मिलकर कहा - एयरलिफ्ट पर बीसीसीआई लेगी फैसला

रुड़की सड़क हादसे के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उपचार करा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का हाल जानने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम सुंदर शर्मा पहुंचे। श्याम सुंदर शर्मा ने ऋषभ पंत की मां से मुलाकात की। साथ ही ऋषभ पंत का उपचार कर रही पांच डॉक्टरों की टीम से भी बातचीत की। डीडीसीए के डॉक्टरों की एक टीम पहले ही मैक्स हॉस्पिटल पहुंच चुकी है, जो ऋषभ के मेडिकल रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। डीडीसीए निदेशक श्याम सुंदर शर्मा के मुताबिक ऋषभ पंत से बातचीत में पता चला कि सड़क के गड्ढे से बचने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि डीडीसीए के तीन डॉक्टरों की रिपोर्ट पर ही बीसीसीआई ऋषभ पंत के एयरलिफ्ट कर दूसरे अस्पताल शिफ्ट करने का निर्णय लेगी। हालांकि अभी ऋषभ को एयरलिफ्ट किए जाने को लेकर अभी फिलहाल कोई सूचना नहीं आई है, लेकिन डीडीसीए की ओर से बीसीसीआई को ऋषभ के स्वास्थ्य संबंधित सूचनाएं दे दी गई। ऐसे में ऋषभ को एयरलिफ्ट करने का निर्णय बीसीसीआई को लेना है। लेकिन ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में काफी अधिक सुधार आया है और बीसीसीआई भी लगातार मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर से संपर्क में हैं।

वहीं, डीडीसीए के निदेशक श्याम सुंदर शर्मा ने बताया की प्रेसिडेंट रोहन जेटली के निर्देश पर वह ऋषभ पंत का हालचाल जानने आए हैं। उनके मुताबिक ऋषभ पंत पूरी तरह स्वस्थ हैं और काफी कॉन्फिडेंट होकर बातचीत कर रहे हैं। साथ ही एयरलिफ्ट के सवाल पर श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि अभी फिलहाल ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट कराए जाने जैसी कोई बातचीत नहीं हुई है, फिलहाल एयरलिफ्ट कर होना है या नहीं होना है यह निर्णय बीसीसीआई लेगी। साथ ही बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल की भी लगातार मैक्स हॉस्पिटल के मेडिकल टीम से बातचीत कर रही है। क्योंकि जो डॉक्टर ऋषभ पंत का इलाज कर रहे हैं। उसकी तमाम जानकारियां बीसीसीआई की मेडिकल टीम ले रही है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है। यही वजह है कि पंत को एयरलिफ्ट किए जाने का निर्णय नहीं लिया गया है। यही नहीं, श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत से बातचीत में पता चला कि सड़क के गड्ढे से बचने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए दर्शकों का प्रवेश मुफ्त किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो से छह जनवरी तक नेशनल बैंक क्रिकेट एरेना, कराची में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों का प्रवेश मुफ्त कर दिया है। टेस्ट मैच देखने के लिए इच्छुक दर्शकों को प्रवेश के लिए अपना मूल सीएनआईसी या बी फॉर्म लाने की जरूरत होगी। वे किसी भी स्टैंड से नि:शुल्क मैच देख सकेंगे।

पीसीबी ने साथ ही यह भी कहा कि दर्शकों के लिए गरीब नवाज पार्किं ग एरिया से स्टेडियम के बीच शटल चलाई जाएंगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट हार-जीत के फैसले के बिना ड्रा रहा था।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

द.अफ्रीका को झटका, थ्यूनिस डी ब्र्यून पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटे

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले दो टेस्टों में शर्मनाक हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका को तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्र्यून तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए अनुपलब्ध घोषित हो गए हैं क्योंकि उन्हें पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटना पड़ा है। डी ब्र्यून अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौटे हैं जिससे दक्षिण अफ्रीका को चार जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए कम से कम एक परिवर्तन करना पड़ेगा।

डी ब्र्यून को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में रैसी वान डेर डुसेन की जगह प्लेइंग एकादश में लाया गया था लेकिन वह दो पारियों में 12 और 28 रन ही बना पाए। दक्षिण अफ्रीका यह टेस्ट पारी और 182 रन से हार गया। डी ब्र्यून के सिडनी टेस्ट के लिए अनुपलब्ध होने से वान डेर डुसेन को एकादश में लौटने का मौका मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका पहले दो टेस्टों में पांच फ्रंटलाइन गेंदबाजों के साथ खेला है लेकिन यह उसकी बल्लेबाजी है जिसने सबसे ज्यादा निराश किया है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

कतर फुटबॉल संघ और कोच सांचेज ने संबंध तोड़ा

कतर फुटबॉल संघ और उसके प्रमुख कोच फेलिक्स सांचेज ने आपसी सहमति से अलग-अलग होने का फैसला किया है। शुक्रवार को यह घोषणा की गयी। कतर फुटबॉल संघ ने घोषणा की कि सांचेज के अनुबंध, जो 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हो गया, का नवीकरण नहीं किया जाएगा, जिसके बाद दोनों पक्ष आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग हो गए। कतर फुटबॉल संघ ने सांचेज को धन्यवाद देते हुए कहा, "थैंक यू सांचेज।"

यह फैसला विश्व कप फुटबॉल के मेजबान कतर के पहले राउंड में बाहर हो जाने के बाद आया है। 47 वर्षीय सांचेज पांच वर्षों तक कतर राष्ट्रीय टीम के प्रभारी रहे। सांचेज के करियर की बड़ी उपलब्धि 2019 में जापान को हराकर एशिया कप जीतना रही। सांचेज ने कहा कि वह अपना नया अध्याय शुरू करने के बारे में देख रहे हैं जबकि कतर फुटबॉल संघ ने कहा कि वह नए कोच के बारे में जल्द ही फैसला करेगा।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined