खेल

World Cup 2023: BCCI सभी स्टेडियम को देगा 50-50 करोड़ रूपये, कहीं लगेगी LED लाइट, तो कहीं बनेंगे टॉयलेट्स

रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई इस कार्य के लिए एक स्टेडियम को 50 करोड़ रूपये देगा। इसमें लखनऊ का एकाना स्टेडियम और मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम शामिल है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल बीते दिन आईसीसी ने जारी किया। आपको बता दें, भारत में कुल 10 सस्टेडियम में ये मैच होने हैं। इनमे कई वो स्टेडियम शामिल हैं, जिन्हे अपनी खराब पिचों या व्यवस्था के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा था। अब बीसीसीआई वर्ल्डकप से पहले इन स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित कर रहा है, तैयारी शुरू हो चुकी है।

Published: undefined

रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई इस कार्य के लिए एक स्टेडियम को 50 करोड़ रूपये देगा। इसमें लखनऊ का एकाना स्टेडियम और मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम शामिल है। बताया जा रहा है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल और 4 लीग मैच खेले जाएंगे। आउटफील्ड के साथ यहाँ नई एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। साथ में यहां कॉर्पोरेट बॉक्सेस और टॉयलेट्स भी बनेंगे।

वहीं चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में नई एलईडी लाइट लगेंगी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच होना था, लेकिन आउटफील्ड तैयारी नहीं थी जिस कारण मैच को इंदौर में शिफ्ट किया गया था। उसके बाद यहां पर आईपीएल के मैच खेले गए। अब वर्ल्डकप के भी 5 मैचों की मेजबानी के लिए ये स्टेडियम तैयार है। यहां भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी। यहां पर 6 हजार मीटर की पाइप लाइन बेहतर ड्रेनेज सिस्टम के लिए इनस्टॉल की गई है।

Published: undefined

क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से शुरू होगा। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी स्टेडियम में 19 नवंबर को होगा। 10 में से करीब 7 स्टेडियम पर बीसीसीआई सुधार कार्य कर रहा है।

इन स्टेडियम में खेले जाएंगे विश्व कप 2023 के मुकाबले

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

  • राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

  • हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

  • अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

  • एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

  • एकाना स्टेडियम, लखनऊ

  • महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे

  • एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

  • वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

  • ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined