भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से अखिल भारतीय सीनियर पुरुष चयन समिति की नियुक्ति का ऐलान कर दिया गया है। इसमें एक बार फिर चेतन शर्मा को चयन समिति का प्रमुख बनाया गया है। बीते कुछ दिनों पहले ही उनकी अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि, एक बार फिर उनकी अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया गया है। सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए व्यापक प्रक्रिया शुरू की।
सिलेक्शन कमेटी में मौजूद पांच पदों के लिए बीसीसीआई को कुल 600 आवेदन मिले थे। बोर्ड की तरफ से 18 नवंबर, 2022 को इन पदों के लिए विज्ञापन दिया गया था। उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार के बाद सीएसी ने इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। इंटरव्यू के आधार पर क्रिकेट सलाहकार समिति ने सीनियर पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए इन उम्मीदवारों की शिफारिश की। इसमें चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत को चुना गया। इसमें चेतन शर्मा को कमेटी के अध्यक्ष का बनाया गया।
Published: undefined
वायकॉम18 ने एसए20 के पहले सीजन के कवरेज के लिए सुरेश रैना, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा और आकाश चोपड़ा के एक विशेषज्ञ पैनल की घोषणा की, जिसे वे हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में प्रसारित करेंगे। हिंदी फीड में क्रिकेटर से विशेषज्ञ बने आकाश चोपड़ा, 2007 आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 अभियान में भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी आरपी सिंह, भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा और इंग्लैंड के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ओवैस शाह शामिल होंगे। तमिल दर्शक क्रिकेटरों अभिनव मुकुंद और अनिरुद्ध श्रीकांत को सुनेंगे, जबकि तेलुगु कवरेज को भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय वेंकटपति राजू द्वारा किया जाएगा, जिसमें अक्षत रेड्डी, संदीप बावनका और आर जे हेमंत शामिल होंगे।
एसए20 इंग्लिश कमेंट्री टीम में एबी डिविलियर्स एक कमेंटेटर के रूप में पदार्पण कर रहे हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका टीम के उनके पूर्व साथी मार्क बाउचर, एश्वेल प्रिंस, शॉन पोलक, हर्शल गिब्स, क्रिस मॉरिस और वर्नोन फिलेंडर शामिल हैं। अनुभवी मार्क निकोलस इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी केविन पीटरसन और डैरेन गाफ के साथ जुड़ेंगे। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय लाइनअप में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट की पहली महिला कास नायडू, उरूज मुमताज, पम्मी म्बंगवा, माइक हेसमैन और वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 विश्व कप विजेता कप्तान डेरेन सैमी शामिल होंगे।
Published: undefined
दो बार के राष्ट्रमंडल गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक के संजीता चानू डोप परीक्षण में विफल रही हैं और अब उन्हें राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। संजीता का सैंपल 30 सितंबर को लिया गया था, जिस दिन उन्होंने कुल 187 किलो वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया था। ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके 'ए' और 'बी' दोनों नमूनों में ड्रोस्तानोलोन, एक एनाबॉलिक स्टेरॉयड की मौजूदगी देखी गई, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में है। संजीता, जिन्हें अब राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल के सामने पेश होना होगा, उनको इस अपराध के लिए चार साल का निलंबन मिल सकता है। अगर वह दोषी पाई जाती हैं तो वह राष्ट्रीय खेलों में अपना रजत गंवा सकती हैं।
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) के प्रमुख सहदेव यादव के हवाले से कहा गया है, "मुझे बहुत दुख है कि इतनी वरिष्ठ भारोत्तोलक डोप टेस्ट में पकड़ी गयीं।" उन्होंने कहा, "इस तरह की घटनाएं हमारे खेल की छवि को धूमिल करती हैं। सभी जानते हैं कि डोप धोखाधड़ियों के प्रति हमारी सख्त नीति है। हम समय-समय पर शिविरों और टूर्नामेंटों के दौरान अपने भारोत्तोलकों का परीक्षण करवाते हैं और ऐसा कई बार हुआ है, जब उनमें से कई को बाहर जाने के लिए कहा गया है। लेकिन हमें इस तरह से झटका लगता है।"
Published: undefined
वीमंस आईपीएल 2023 के लिए अगले महीने खिलाड़ियों की नीलामी होगी, मगर इससे पहले खिलाड़ियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसकी आखिरी तारीख 26 जनवरी शाम 5 बजे तक है। बोर्ड ने आखिरी तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने कैप्ड, अनकैप्ड सभी क्रिकेटर्स को ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा है। कैप्ड प्लेयर्स के लिए 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये की 3 बेस प्राइस वाली कैटेगरी रखी गई है। वहीं अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए 20 लाख और 10 लाख रुपये की दो बेस प्राइस कैटेगरी है। वहीं वो खिलाड़ी, जिन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला, मगर रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें भी निराश होने की जरूरत है। खरीदान न मिलने के बावजूद उनके पास ऐतिहासिक सीजन में खेलने का मौका होगा। उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर मौका मिल सकता है।
वहीं 5 फ्रेंचाइजियां भी वीमंस आईपीएल में टीम खरीदने को लेकर अपनी दिलचस्पी दिखा चुकी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वो टीम में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined